नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म की गंभीर रिपोर्ट आने पर आरोपीत शिक्षक के विरूद्ध तत्काल सिटी कोतवाली जशपुर में मामला दर्ज
जशपुर। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि आज दिनांक 14.11.2025 को जशपुर के एक स्कूल में अध्ययनरत् 16 वर्षीय नाबालिग लड़की अपने परिजनों के साथ थाना सिटी कोतवाली जशपुर में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह जुलाई 2024 से आरोपीत गिरधारी राम यादव के यहां रहकर घरेलू काम करती थी, इसके साथ ही वह जशपुर के एक स्कूल में पढ़ाई करती है। आरोपीत गिरधारी राम यादव नेे घर में रहने के दौरान अकेला पाकर वह कई बार छेड़छाड़ एवं दुष्कर्म किया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध उक्त धारा सदर का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनिल सोनी ने कहा है कि:- आरोपीत गिरधारी राम यादव के विरूद्ध उक्त अपराध दर्ज कर लिया गया है, बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा जायेगा।



