सीएम साय का आज जशपुर दौरा, किसान महतारी सम्मेलन समेत महायज्ञ में होंगे शामिल
कड़ी सुरक्षा के बीच होगा 60वीं DGP-IG सम्मेलन, अमित शाह करेंगे शुरुआत, pm मोदी करेंगे समापन
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज जशपुर जिले के दौरे पर रहेंगे। इस कड़ी में सीएम सुबह 11 बजे वह रायपुर से जशपुर के लिए रवाना होंगे। और दोपहर 12: 45 बजे किसान महतारी सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसके बाद सीएम दोपहर 01:40 बजे श्री विष्णु महायज्ञ चक्र पूजा कार्यक्रम में शामिल होंगे, इस कार्यक्रम के बाद सीएम साय शाम चार बजे वापस राजधानी रायपुर आएंगे।
वहीं प्रदेश में DG IG कांफ्रेंस 28,29 और 30 को आयोजित होगी, इस कॉन्फ्रेंस को लेकर तैयारियां जोरो पर हैं। वहीं दूसरी ओर IIIM की भी सुरक्षा बढ़ाई गई है। IIIM के छात्र छात्राओं को छुट्टी देकर हॉस्टल खाली कराए गए हैं, DG IG कॉन्फ्रेंस के पहले दिन केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह बैठक की शुरुआत करेंगे, और 30 नवंबर को PM मोदी कॉन्फ्रेंस का समापन करेंगे।



