सरस्वती शिशु मंदिर पत्थलगांव में मातृशक्तियों का सप्तशक्ति संगम का कार्यक्रम संपन्न
पत्थलगांव । विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वाधान में समृद्ध एवं समाज परिवर्तन हेतु मातृशक्तियों के सामर्थ्य ,नेतृत्व एवं राष्ट्र निर्माण में उनके भूमिका को दृढ़ता रूप देने हेतु सरस्वती शिशु मंदिर उच्च.माध्य.विद्यालय पत्थलगांव द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज अग्रवाल अध्यक्ष अग्रवाल समाज महिला मंडल, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीमती संगीता सिंह अध्यक्ष नगर पालिका पत्थलगांव, विशिष्ट अतिथि सुश्री छाया लकड़ा चिकित्सक MBBS, मुख्य वक्ता सुश्री सोनू मंडल प्राध्यापिका गुरुकुल महाविद्यालय पत्थलगांव एवं श्रीमती सुमन अग्रवाल सचिव अग्रवाल समाज महिला मंडल इन अतिथियों द्वारा सरस्वती ॐ मां भारती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सरोज अग्रवाल के द्वारा कुटुंब प्रबोधन विषय पर टूटते परिवार की एकजुटता के विषय पर विस्तृत मार्गदर्शन किया।श्रीमती सुमन अग्रवाल द्वारा पर्यावरण के संबंध में भारतीय दर्शन और व्यवहार की विशेषताओं के बारे बताया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बच्चों द्वारा भ्रूण हत्या आधारित प्रेरक नाटक प्रस्तुत किया गया , जिसमें लड़कियों की सुरक्षा के विषय में बताया गया।
विशिष्ट अतिथि सुश्री छाया लकड़ा द्वारा चिकित्सा जानकारी से स्वास्थ्य जीवन कैसे जीना चाहिए इस विषय पर मार्गदर्शन दिया गया ।श्रीमती सोनू मंडल मुख्य वक्ता द्वारा शिक्षा के महत्व के बारे में बताया गया।श्रीमती सविता मिश्रा ने नारी शक्ति के विषय में बढ़ावा देने के बल पर जानकारी प्रदान की। अंत में आए हुए अतिथियों एवं मातृशक्तियों का धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम के समापन की घोषणा की गई।





