छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में देर रात हुई ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर
बारात से लौट रहे 5 लोगों की मौके पर मौत, 3 गम्भीर रूप से घायल, परिजन सदमे में
जांजगीर। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम सुकली में नेशनल हाईवे 49 पर देर रात ट्रक और स्कॉर्पियो के बीच आमने-सामने की टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पपताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा जांजगीर-चांपा जिले में NH-49 पर सुकली गांव में हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि, स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए।
हादसे में पांच की हुई मौत, तीन का इलाज जारी
वहीं इस भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस की टीम ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।
डॉक्टरों के अनुसार उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। जानकारी के मुताबिक, मृतक सभी नवागढ़ के सड़क पारा और शांति नगर के निवासी थे, जो एक बारात में शामिल होकर स्कॉर्पियो से घर लौट रहे थे। टक्कर इतनी भयावह थी कि वाहन के परिजन भी सदमे में हैं।




