प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना (PM-USP CSSS) के अंतर्गत छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई
आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवम्बर तक
रायपुर। मानव संसाधन विकास मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना (PM-USP CSSS) के अंतर्गत महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयीन विद्यार्थियों के लिए शैक्षणिक सत्र 2025-26 हेतु (नवीन एवं नवीनीकरण) छात्रवृत्ति आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल (NSP) के माध्यम से किए जा रहे हैं।
इस संबंध में विभागीय अधिकारियों ने बताया कि वर्ष 2025 के लिए नवीन आवेदन तथा वर्ष 2020, 2021, 2022, 2023 एवं 2024 के नवीनीकरण आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 से बढ़ाकर 15 नवम्बर 2025 तक कर दी गई है।
अतः ऐसे विद्यार्थी जो किसी कारणवश निर्धारित समय-सीमा में आवेदन प्रस्तुत नहीं कर पाए हैं, वे शीघ्र ही राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल
www.scholarships.gov.in
के माध्यम से 15 नवम्बर 2025 तक Online आवेदन जमा करें।
सभी आवेदित विद्यार्थियों के लिए यह आवश्यक है कि वे अपने महाविद्यालय स्तर पर Online Verification समय-सीमा के भीतर सुनिश्चित करें, ताकि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा उनका Online Verification किया जा सके। महाविद्यालयों के प्राचार्यो से अनुरोध है कि विद्यार्थियों के आवेदन का प्रतिदिन सत्यापन कराकर उसे मण्डल कार्यालय को अग्रेषित करना सुनिश्चित करें, जिससे सभी पात्र विद्यार्थी इस योजना से लाभान्वित किया जा सकें।



