जशपुर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में फिर पकड़ा 270 क्विंटल धान

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुर पुलिस ने अलग अलग थाना क्षेत्रों में फिर पकड़ा 270 क्विंटल धान

जशपुर पुलिस ने  अलग अलग थाना क्षेत्रों में फिर पकड़ा 270 क्विंटल धान

लोदाम, जशपुर, दुलदुला व तपकरा थाना क्षेत्रांतर्गत की गई कारवाही

उड़ीसा व झारखंड से धान लाकर, कर रहे थे  छत्तीसगढ़ में खपाने की कोशिश,



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के दिशा निर्देश पर जशपुर पुलिस, वर्तमान में छत्तीसगढ़ में चल रहे, धान खरीदी के सीजन में, सरहदी राज्यों से अवैध रूप से धान ला खपाने की कोशिश कर रहे, धान कोचियों पर निरंतर निगाह बनाए हुई है ,उन्हें रोकने के लिए जहां सरहदी रास्तों पर पुलिस व प्रशासन की टीम के द्वारा नाकाबंदी की गई है वहीं पुलिस की टीम भी लगातार  पैट्रोलिंग कर रही है । इसी क्रम में बीती रात को थाना लोदाम, जशपुर , दुलदुला व तपकरा क्षेत्र से  झारखंड व उड़ीसा से अवैध धान लेकर आ रहे दो ट्रक व दो पिकअप वाहन से कुल 675 बोरी में 6लाख 21 हजार रु कीमत का लगभग 270 क्विंटल धान को पकड़ कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है।    

 मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 03.12.25 की रात्रि में जशपुर पुलिस की टीम के द्वारा पैट्रोलिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर  लोदाम के मंडी बैरियर व  दुलदुला के लोरो बगीचा में नेशनल हाइवे 43  पर दो संदिग्ध ट्रक क्रमांक क्रमशः CG04-पीबी-5744 व ट्रक क्रमांक CG-13-AQ-9432  को पकड़ा गया, चेकिंग के दौरान दोनों ट्रकों में क्रमशः 300 बोरी  व 250 बोरी धान लोड मिला, पूछताछ पर दोनों ट्रकों के चालक क्रमशः चंद्रकुमार उम्र 30 वर्ष निवासी बिलासपुर छत्तीसगढ़ व महतीज उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम सारू पतराटोली, थाना चान्हो जिला रांची झारखंड का रहने वाला बताया, थाना लोदाम क्षेत्र में पकड़े गए ट्रक के ड्राइवर  के द्वारा धान को लोहरदगा से लेकर आना व दुलदुला क्षेत्र से पकड़े गए ट्रक के ड्राइवर के द्वारा धान को गुमला से लेकर आना बताया जा रहा है। पुलिस के द्वारा उनसे धान के संबंध में वैध दस्तावेजों की मांग करने पर, उनके द्वारा कोई दस्तावेज नहीं पेश किया जा सका।

      इसी प्रकार थाना जशपुर व तपकरा की पुलिस की टीम के द्वारा भी, क्रमशः थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत ग्राम चिटका के ग्रामीण रास्ते व थाना जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जरिया में धान लदी पिकअप वाहन क्रमांक क्रमशः OD-14-S-9423 व CG14-MN-0232 को पकड़ा गया है । थाना तपकरा क्षेत्रांतर्गत पकड़े गए वाहन में 65 बोरी धान मिला है, पूछताछ पर उक्त पिकअप वाहन के चालक ओम प्रकाश चौहान, उम्र 25 वर्ष निवासी, हाथीबेड थाना तुमला (छ. ग) के द्वारा उक्त धान को उड़ीसा राज्य के लुलकीडीह, घोघरा, जिला सुन्दरगढ़ से लेकर लाना बताया गया तथा जशपुर क्षेत्रांतर्गत ग्राम जरिया में पकड़े गए पिकअप वाहन में भी जांच के दौरान पुलिस को 60 बोरी धान मिला, जिसके सम्बन्ध में पिकअप चालक गोविंद राम उम्र 25 वर्ष  निवासी ग्राम सीकरी, ग़जमा चौकी मनोरा के द्वारा चैनपुर झारखंड से लेकर आना बताया गया है। पुलिस के द्वारा वैध दस्तावेज की मांग करने पर उनके द्वारा भी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिया जा सका।

       इस प्रकार जशपुर पुलिस के द्वारा कुल दो ट्रक व दो पिकअप से कुल 675 बोरी में 270 क्विंटल धान को जप्त कर, अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला प्रशासन को सौंपा गया है। जप्त धान की अनुमानित कीमत लगभग 6 लाख 21 हजार रुपए है।

   मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि जशपुर पुलिस सरहदी राज्यों से अवैध धान परिवहन पर निरंतर नजर रखी हुई है, पुलिस के द्वारा बीती रात अलग अलग थाना क्षेत्रों से दो ट्रक व दो पिकअप सहित कुल 270 क्विंटल अवैध धान को पकड़ कर जिला प्रशासन को सौंपा गया है। धान कोचियों के विरुद्ध जशपुर पुलिस की कार्यवाही जारी रहेगी।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom