गुजरात से सिलीगुड़ी(W.B.) ले जा रहे गुटखा में प्रयुक्त होने वाला अवैध तम्बाकू को जशपुर पुलिस ने किया जप्त
04 दिन पहले भी लोदाम एन.एच. से 02 ट्रक में कुल 200 बोरी अवैध तम्बाकू जप्त किया था
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में, नशे के खिलाफ जशपुर पुलिस ऑपरेशन आघात चला रही है, जिसके तहत जशपुर पुलिस लगातार नशे के सौदागरों के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रही है। इसी क्रम में आज दिनांक 04.12.2025 को जशपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि अशोक लिलैंड ट्रक क्र. UP 78 LN 0509 में भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्चा तम्बाकू का परिवहन किया जा रहा है, जिस पर लोदाम पुलिस के निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे एवं टीम के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए थाना लोदाम के पास उक्त संदेही अशोक लिलेंड ट्रक को रोका गया, ट्रक चालक से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अवधेश सिंह उम्र 40 साल निवासी निवालुद्दीनपुर थाना सफीपुर जिला उन्नाव (उ.प्र.) का होना बताया एवं ट्रक की बारीकी से तलाशी लेने पर कुल 271 बोरी अवैध कच्चा तम्बाकू मिला एवं उसके द्वारा एक टैक्स इनवाइस रसीद पेश किया गया, जिसमें पी.के. इन्टरप्राईजेश लेख है। रसीद में कच्चा तंबाकु जिसका मात्रा 271 बोरी कीमती रू. 5,18,932 /- (पाॅच लाख अट्ठारह हजार नौ सौ बत्तीस) लेख होना पाया गया। ट्रक चालक को उक्त परिवहन किये जा रहे माल (तम्बाकू) के संबंध में दस्तावेज पेश करने हेतु कहने पर उसके द्वारा वैध दस्तावेज पेश नहीं किया गया, पूछताछ में ट्रक चालक ने उक्त तंबाकू को गुजरात राज्य से परिवहन करते हुए सिलीगुड़ी ले जाना बताया। इस पर लोदाम थाना द्वारा उक्त अवैध तम्बाकू एवं ट्रक को जप्त कर थाना लाया गया एवं मामले में बीएनएसएस की धारा 106 के तहत कार्यवाही की जा रही है।
इसकी प्रकार दिनांक 29.11.25 को भी जशपुर पुलिस द्वारा लोदाम के पास 02 अलग-अलग ट्रक में भारी मात्रा में अवैध रूप से तम्बाकू का परिवहन किये जाने की सूचना पर कार्यवाही करते हुये ट्रक क्रमांक यू.पी. 78 एल.एन. 0511 एवं ट्रक क्र. यू.पी. 78 जी.टी. 7621 से कुल 200 बोरी अवैध तंबाकु कीमती रू. 4,18,320 का जप्त किया गया है। जशपुर पुलिस द्वारा अवैध रूप से परिवहन की संभावना पर बीएनएसएस की धारा 106 के तहत माल को जप्त किया गया है व अग्रिम कार्यवाही की गई है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे, प्रधान आरक्षक विनोद भगत, प्रधान आर. प्रदीप लकड़ा, आरक्षक धनसाय राम की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया है कि:-”जशपुर पुलिस जिला में नशे के खिलाफ जीरो टालरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। ऑपरेशन आघात के तहत अवैध गुटखा, तंबाकू एवं नशीले पदार्थों की तस्करी में संलिप्त गिरोहों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। हमारी प्राथमिकता लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से बचाना और तस्करी की श्रृंखला को पूरी तरह तोड़ना है। आमजन से भी अपील की है कि ऐसे कार्यों की किसी भी प्रकार की सूचना तुरंत पुलिस को दें। सूचनादाताओं की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।“



