छत्तीसगढ़ का राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना जाएगा, गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पत्र जारी
रायपुर। छत्तीसगढ़ राजभवन अब ‘‘लोकभवन‘‘ के नाम से जाना जाएगा। गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी पत्र के अनुसार राज्यपाल के सचिव डॉ.सी.आर प्रसन्ना ने राजभवन का नाम परिवर्तित कर लोकभवन करने का आदेश आज जारी कर दिया है।
राज्यपाल के सचिव ने बताया कि राज्यपालों के सम्मेलन-2024 में राजभवनों का नाम बदलकर लोकभवन करने का सुझाव दिया गया था। इसी के अनुरूप गृह मंत्रालय द्वारा जारी पत्र के परिपालन में अब से सभी शासकीय प्रयोजनों के लिए राजभवन का नाम लोकभवन के नाम से पढ़ा एवं लिखा जाएगा। बता दें कि छत्तीसगढ़ के मौजूदा राज्यपाल का नाम रमेन डेका है।
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पिछले साल राज्यपालों के सम्मेलन के दौरान राजभवन शब्द को लेकर चर्चा हुई थी। चर्चा के दौरान कहा गया था कि राज भवन नाम औपनिवेशिक मानसिकता को दर्शाता है। इसलिए, राज्यपालों और उपराज्यपालों के कार्यालयों को अब लोक भवन और लोक निवास के नाम जाना चाहिए। इस चर्चा को केंद्रीय गृहमंत्रालय ने मंजूरी दे दी है जिसके बाद छत्तीसगढ़ के राजभवन का नाम बदल दिया गया है।
राजभवन छत्तीसगढ़ 01 नवम्बर 2000 को छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना के पश्चात् अस्तित्व में आया। छत्तीसगढ़ राज्य की राजधानी रायपुर में राजभवन छत्तीसगढ़ स्थित है, जो राज्य स्थापना के पूर्व सन् 1899 से सर्किट हाऊस रायपुर था। राजभवन परिसर 04 एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैला हुआ है तथा अल्प समय में ही एक व्यवस्थित एवं सुन्दर परिसर के रूप में विकसित किया गया। यहां की अधोसंरचना एवं इसका विस्तार राजभवन के वर्तमान जरूरतों को ध्यान में रखते हुए किया गया। परिणाम स्वरूप राजभवन एक आधुनिक भवन के रूप में विकसित हुआ। राजभवन में अधिकारिक समारोहों का आयोजन किया जाता है।



