किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मिथिलेश लकड़ा के सहयोग से दिव्यांग राजकुमार को प्रदान की गई ट्राई साइकिल
पत्थलगांव । दिव्यांग राजकुमार पिता बलिराम निवासी ग्राम पंचायत पाकरगाँव तहसील पत्थलगांव जिला जशपुर उम्र 47 को किसान मोर्चा के जिला महामंत्री मिथिलेश लकड़ा के सहयोग से ट्राई साइकिल प्रदान किया गया। ट्राईसाईकल पाकर उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें एक नया सहारा मिल गया है। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले राजकुमार अपने पैरों से चलने-फिरने में असमर्थ थे। इससे उन्हें समान्य दिनचर्या में भी काफी कठिनाईयों को सामना करना पड़ता था। ट्राई सायकिल मिलने के बाद वे उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।
बता दें कि राजकुमार मुख्यमंत्री निवास में आवेदन दिया था साइकिल मिलने पर मुख्यमंत्री को बहुत-बहुत बधाई एवं आभार आभार प्रकट किया। ट्राइसाइकिल (तिपहिया साइकिल) दिव्यांगजनों और जरूरतमंदों की मदद के लिए एक महत्वपूर्ण साधन है, जो उन्हें आत्मनिर्भर बनाने, आवाजाही आसान करने और समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का काम करती है।



