जिला पुलिस बल, जिला जशपुर हेतु आरक्षक (जी. डी)/ट्रेड मिलाकर 106 अभ्यर्थियों का हुआ, पुलिस विभाग में चयन
अंतिम चयन सूची व प्रतीक्षा सूची, पुलिस अधीक्षक कार्यालय व पुलिस कंट्रोल रूम में की गई है चस्पा,अभ्यर्थी वहां जाकर कर सकते है अवलोकन
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ पुलिस के द्वारा आरक्षक संवर्ग चयन परीक्षा 2023- 24 की अंतिम चयन सूची जारी किया गया है, जिसमें जिला जशपुर हेतु 102 आरक्षक (जी. डी) व 04 आरक्षक ट्रेड सहित कुल 106 अभ्यर्थियों का अंतिम चयन सूची जारी किया गया है व अभ्यर्थियों की प्रतिक्षा सूची भी जारी की गई है। चयन सूची पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर व पुलिस कंट्रोल रूम जशपुर में चस्पा की गई है, अभ्यर्थी के द्वारा वहां जाकर भी चयन सूची का अवलोकन किया जा सकता है।
जिला जशपुर पुलिस हेतु चयन/ प्रतीक्षा सूची निम्नानुसार है:-








