छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के किये परिणाम घोषित
रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती (CG Police Constable Bharti) के लिए आयोजित फिजिकल टेस्ट (PET) और ट्रेड टेस्ट के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी इन नतीजों की जांच तुरंत ही छत्तीसगढ़ पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाकर कर सकते हैं। यह परिणाम लिखित परीक्षा, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट और ट्रेड टेस्ट के आधार पर जारी किया गया है।
CG Police Constable भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट 9 अक्टूबर को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवारों के लिए 17 से 19 नवंबर तक ट्रेड टेस्ट और फिजिकल टेस्ट का आयोजन किया गया था, जिसके बाद अब इन दोनों चरणों का परिणाम जारी किया गया है।
छत्तीसगढ़ पुलिस कॉन्स्टेबल रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर आपको रिजल्ट से संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा।
इसके बाद आपको मांगी गई डिटेल (लॉग इन क्रेडेंशियल) दर्ज करके सबमिट करना है।
अब आपका स्कोरकार्ड स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जिसे आप डाउनलोड करके अपने परिणाम की जांच कर सकते हैं।
इस भर्ती में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को अब भर्ती के अगले चरण की सूचना जल्द ही दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय-समय पर ऑफिशियल वेबसाइट और अपने ईमेल की जांच करते रहें।



