पत्थलगांव में पहली बार आयोजित होगा भव्य ‘हिन्दू सम्मेलन’ ; तैयारियां अंतिम चरण में
पत्थलगांव । पत्थलगांव नगर में भव्य, दिव्य और विशाल “हिन्दू सम्मेलन” का आयोजन 6 दिसंबर, शनिवार को मैरिज गार्डन, पत्थलगांव में किया जा रहा है। दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियाँ अंतिम चरण में हैं और नगर भर में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है।
कार्यक्रम के अंतर्गत हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ, विशाल शोभायात्रा, तथा धर्म, संस्कृति एवं समाज के उत्थान से जुड़े विषयों पर विशेष परिचर्चाएँ आयोजित की जाएँगी। इसके अतिरिक्त प्रेरणादायी वक्तृत्व, आध्यात्मिक प्रवचनों एवं देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का भी आयोजन किया जाएगा।
आयोजकों के अनुसार इस सम्मेलन का उद्देश्य समाज में धर्म-जागरण, सांस्कृतिक संरक्षण और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है। बड़ी संख्या में नगरवासी, धर्मप्रेमी, बच्चे और वरिष्ठजन इस कार्यक्रम में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।
आयोजकों ने सभी नागरिकों से विनम्र अपील की है कि वे समय पर पहुँचकर इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं और अपने परिवार तथा इष्टमित्रों को भी साथ लेकर आएँ।



