शीतकालीन अवकाश में गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर, बिलासपुर-मडगांव स्पेशल ट्रेन
20 दिसंबर से शुरू होकर कुल चार फेरों के लिए होगी संचालित, गाड़ी में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध
छत्तीसगढ़ में शीतकालीन अवकाश में गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। विमान सेवाओं में अनिश्चितता और बढ़ते किराए के बीच रेलवे ने बिलासपुर–मडगांव के बीच साप्ताहिक शीतकालीन स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। यह विशेष ट्रेन 20 दिसंबर से शुरू होकर कुल चार फेरों के लिए संचालित की जाएगी। इस कोच संरचना को देखते हुए रेलवे का लक्ष्य अधिकतम यात्रियों को आरामदायक और सुरक्षित यात्रा उपलब्ध कराना है। इस गाड़ी में पर्याप्त संख्या में सीटें उपलब्ध हैं।
गाड़ी संख्या 08241 बिलासपुर-मडगांव शीतकालीन स्पेशल ट्रेन बिलासपुर से दिनांक 20, 27 दिसंबर, तीन और 10 जनवरी को प्रत्येक शनिवार को तथा गाड़ी संख्या 08242 मडगांव-बिलासपुर ट्रेन मडगांव से 22, 29 दिसंबर तथा पांच और 12 जनवरी को प्रत्येक सोमवार को चलेगी।
इस गाड़ी का वाणिज्यिक ठहराव दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर, भाटापारा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया व नागपुर स्टेशनों में दिया गया है। इस शीतकालीन स्पेशल ट्रेन में एक एसएलआरडी, तीन सामान्य, दो स्लीपर, दो एसी-III इकोनामी, आठ एसी-III, एक एसी -II तथा जनरेटर कार सहित कुल 18 कोच की सुविधा उपलब्ध है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार सभी श्रेणियों में पर्याप्त सीटें उपलब्ध हैं, जिससे यात्री अपनी यात्रा योजना के अनुसार टिकट आसानी से बुक कर सकते हैं। शीतकालीन सीजन में गोवा जाने वाले यात्रियों के लिए यह स्पेशल ट्रेन एक सुविधाजनक और किफायती विकल्प साबित होगी।



