मुख्यपृष्ठछत्तीसगढ़ब्रेकिंग जशपुर जिले में फिर कोरोना की धमक, 4 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने कराया होम क्वारन्टीन छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग जशपुर जिले में फिर कोरोना की धमक, 4 लोग पाए गए कोरोना पॉजिटिव, स्वास्थ्य विभाग ने कराया होम क्वारन्टीन cgnaman अप्रैल 10, 2023 0 विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांवजशपुर। जशपुर जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण दम भरने लगा है। जिले में 4 लोगों के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने की खबर आ रही है। वहीं सीएमएचओ डॉक्टर रंजीत टोप्पो ने इसकी पुष्टि की है। स्वाथ्य विभाग की टीम ने चारों मरीजों को होम क्वारंटाइन करा दिया है। जानकारी के अनुसार दो जशपुर, एक कुनकुरी एवम एक बागबहार के मरीज है। स्थिति यह है कि कोरोना संक्रमण की लहर कम पड़ते ही लोगों ने वैक्सीनेशन से दूरी बना ली थी। अब देश भर में फिर से कोरोना की चौथी लहर पैर पसारना शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि केंद्र और राज्य सरकार के साथ ही प्रशासन और स्वास्थ्य महकमा लगातार कोरोना अनुरूप बर्ताव करने की अपील करता नजर आता है। इसके तहत सार्वजनिक स्थानों, भीड़-भाड़ में जाने से परहेज करना, घर से बाहर निकलने की स्थिति में मास्क अनिवार्य रूप से लगाना, नियत समय अंतराल में हाथों को धोते रहना और पर्याप्त शारीरिक दूरी के नियम का पालन की अपील की जाती है। साथ ही निर्धारित समयावधि में महमारी से बचाव के लिए कोरोना रोधी टीके की पहली, दूसरी और तीसरी खुराक को लगवाने के लिए भी आग्रह किया जाता रहा है। परन्तु संक्रमण के कम होने के साथ साथ लोगों में लापरवाही देखने को मिलती है। जिले में कोरोना की धमक से लोगो मे डर का माहौल देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ और नया पुराने
जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल मई 05, 2023
तीन दिन पहले घर से निकली महिला शिक्षिका की नदी किनारे मिलीं लावारिस हालत में लाश, लाश से पहले मिली थी लावारिस हालत में मिली कार एवम कई दस्तावेज अप्रैल 10, 2023
शादी में शामिल हो तेज गति से आ रही स्कार्पियो खड़ी कंटेनर से टकराई तीन की हालत गंभीर, पत्थलगांव सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती मई 05, 2023