छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत किलकिलेश्वर महादेव मंदिर पहुंच मांगा अपने अगले चुनाव में सरकार वापसी का आशीर्वाद
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव -खाद्य मंत्री अमरजीत भगत किलकिला पहुंचे। उन्होंने महादेव मंदिर में भगवान शिव की पूजा- अर्चना कर प्रदेशवासियों की समृद्धि और खुशहाली का आशीर्वाद मांगा । छत्तीसगढ़ प्रदेश के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत रायगढ़ से हेलीकाप्टर में पत्थलगांव के प्रसिद्ध किलकिलेश्वर धाम में पहुंचकर भगवान शिव का आशीर्वाद लिया एवम भोजन ग्रहण किया। इस अवसर पर भगत ने मंदिर परिषद पर निर्मित रौनियार समाज के भवन का भी अवलोकन किया। इनके साथ पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, रविंद्र सिंह भाटिया,सुरेश अग्रवाल, हंसराज अग्रवाल, महेन्द्र अग्रवाल, रत्ना पैंकरा, बुधियारिन सोनी सहित अन्य कांग्रेसी नेता मौजुद रहे।
इस दौरान भगत ने किलकिला आने का उद्देश्य बताते हुवे कहा की पिछली बार चुनाव से पूर्व वे अपने कांग्रेसी विधायक साथियो की टीम के साथ किलकिला महादेव दर्शन हेतु आए थे और यहां के भोलेनाथ से प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाए जाने की प्रार्थना की थी, जिसके बाद छत्तीसगढ़ प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी, कांग्रेस की सरकार बनने पश्चात कुछ दिनों में कोविड महामारी की वजह से इस मंदिर की तरफ उनका आने का संयोग नहीं बन पाया उनका महादेव दर्शन नहीं हो पा रहा था, अभी समय निकालकर उन्होंने महादेव का दर्शन कर प्रार्थना किया कि प्रदेश में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में निरंतर प्रगति और विकास का मार्ग प्रशस्त हो ,खाद्य मंत्री ने बताया की उन्होंने भोलेनाथ से परदेश के किसान आदिवासी वर्ग युवा वर्ग खुशहाल रहने की प्रार्थना की, अमरजीत भगत ने पत्रकारों को जवाब देते हुवे कहा कि हमारी सरकार ने कला संस्कृति को सहेजने का काम किया है, इसी क्रम में जिस मार्ग से भगवान श्री राम छत्तीसगढ़ में गुजरे थे उस मार्ग को राम वन गमन पथ मार्ग की संज्ञा देकर उस मार्ग एवं उस क्षेत्र को पर्यटन के रूप में विकसित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग द्वारा प्रसिद्ध शिव मंदिरों की सूची में पत्थलगांव क्षेत्र के प्रसिद्ध किलकिलेश्वर धाम के महादेव शिव मंदिर का नाम नहीं होने पर भगत ने कहा कि यहां से प्रस्ताव ले लिया गया है जल्द ही किलकिलेश्वर धाम को भी छत्तीसगढ़ के प्रशिद्ध शिव मंदिर की सूची में शामिल किया जाएगा,भगत ने इस दौरान भाजपा आड़े हाथों लेते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश में भाजपा सरकार 15 वर्षों तक रही लेकिन भाजपा ने श्री राम भगवान, कौशल्या माता या फिर क्षेत्र की कला संस्कृति को सहेजने का एक भी काम नहीं किया। हमारी सरकार ने प्रदेश की कला संस्कृति को सहेजते हुवे राम वन गमन मार्ग का निर्माण , कौशल्या मंदिर का भी निर्माण किया है, इस अवसर पर किलकिलेश्वर मंदिर समिति ने मंदिर परिसर में विभिन्न विकास कार्यों हेतु खाद्य मंत्री को आवेदन सौंपा।