मुख्यपृष्ठछत्तीसगढ़खाना खाकर लाैट रहे युवकाें की तेजरफ्तार बाइक पाकरगांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकराई, घटना में बाइक चला रहे युवक की माैत छत्तीसगढ़ खाना खाकर लाैट रहे युवकाें की तेजरफ्तार बाइक पाकरगांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकराई, घटना में बाइक चला रहे युवक की माैत cgnaman अप्रैल 11, 2023 विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांवपत्थलगांव। पत्थलगांव से खानाखाकर लाैट रहे युवकाें की तेजरफ्तार बाइक पाकरगांव के पास सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई। घटना में बाइक चला रहे युवक की माैत हाे गई, वहीं उसके 2 साथी घायल हाे गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार कृपा नन्द चौहान 9 तारीख को अपने भैया के घर तमता आया हुआ था , उसी दौरान उसके गांव घोघर के दो युवक आज दिनांक 11 तारीख को घरजियाबथान ओपन की परीक्षा लिखने आये थे। तभी किसी माध्यम से पता चला कि उनका मित्र तमता में है उसके बाद तीनो एक बाइक पल्सर में पत्थलगांव खाना खाने आये। खाना खाकर वापसी के दौरान पाकरगांव से घरजियाबथान रास्ते मे बडे तालाब के पास बाइक की गति तेज होने के कारण काबू नही कर पाने के कारण सड़क किनारे स्थित करंज के पेड़ में टकरा गई। बाइक मृतक कृपानन्द चौहान चला रहा था टक्कर की वजह से उसके सिर एवम नाक में गम्भीर चोंटे आ गई। गम्भी हालत में युवक को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं उसके दाेनाें साथी को हल्की फुल्की चोटें आई है। वहीं पत्थलगांव पुलिस मृतक के शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। छत्तीसगढ़ और नया पुराने
जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल मई 05, 2023
तीन दिन पहले घर से निकली महिला शिक्षिका की नदी किनारे मिलीं लावारिस हालत में लाश, लाश से पहले मिली थी लावारिस हालत में मिली कार एवम कई दस्तावेज अप्रैल 10, 2023
शादी में शामिल हो तेज गति से आ रही स्कार्पियो खड़ी कंटेनर से टकराई तीन की हालत गंभीर, पत्थलगांव सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती मई 05, 2023
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, लगभग 3 मीटर तक घसीटते रही लाश शव हुआ क्षत-विक्षत, घटना के बाद मृतक के परिजन एवं कोतबावासी बैठे धरने पर, भारी वाहनों को प्रतिबंध कराने की है मांग, मौके पर पहुंची पुलिस एवम प्रशासन मई 14, 2023