मुख्यपृष्ठछत्तीसगढ़टैंकर की चपेट में आने से अपने घर लौट रहे युवक की मौत, कोतबा के रेचुवा घाट के समीप हुवा हादसा छत्तीसगढ़ टैंकर की चपेट में आने से अपने घर लौट रहे युवक की मौत, कोतबा के रेचुवा घाट के समीप हुवा हादसा cgnaman अप्रैल 19, 2023 विवेक तिवारी सीजीनमन पत्थलगांवकोतबा। बुधवार की देर शाम लैलूंगा से घोघरा बाइक से जा रहे युवक की ट्रक के चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई। पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार युवक लैलूंगा से मोबाइल बनवाकर अपनी बाइक क्रमांक सीजी14एमसी 7478 से घर घोघरा जा रहा था तभी रेचुवा घाट के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार टैंकर क्रमांक सीजी10एयू4594 की चपेट में आने से उसकी मौके पर मौत हो गई है। सूचना मिलने पर कोतबा पुलिस एवम अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां उसकी मौके पर मौत होना पाया गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक टिकेश्वर बंजारा पिता सुखलाल बंजारा उम्र लगभग 25 वर्ष बताया जा रहा है। बहरहाल कोतबा पुलिस मर्ग कायम कर ट्रक टेंकर चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही हैं। छत्तीसगढ़ और नया पुराने
जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल मई 05, 2023
तीन दिन पहले घर से निकली महिला शिक्षिका की नदी किनारे मिलीं लावारिस हालत में लाश, लाश से पहले मिली थी लावारिस हालत में मिली कार एवम कई दस्तावेज अप्रैल 10, 2023
शादी में शामिल हो तेज गति से आ रही स्कार्पियो खड़ी कंटेनर से टकराई तीन की हालत गंभीर, पत्थलगांव सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती मई 05, 2023
ट्रक ने बाइक सवार को रौंदा, लगभग 3 मीटर तक घसीटते रही लाश शव हुआ क्षत-विक्षत, घटना के बाद मृतक के परिजन एवं कोतबावासी बैठे धरने पर, भारी वाहनों को प्रतिबंध कराने की है मांग, मौके पर पहुंची पुलिस एवम प्रशासन मई 14, 2023