मुख्यपृष्ठकार चालक तेजी से बैक करते हुवे मारा युवती एवम बीजली खम्भे को तेज टक्कर, घटने में युवती का कटा पैर कार चालक तेजी से बैक करते हुवे मारा युवती एवम बीजली खम्भे को तेज टक्कर, घटने में युवती का कटा पैर cgnaman अप्रैल 06, 2023 0 विवेक तिवारी-पत्थलगांवपत्थलगांव। पत्थलगांव थाना क्षेत्र में एक कार चालक युवक एक किशोरी को पीछे से टक्कर मारते हुवे बिजली खम्भे को भी तोड़ डाला। गम्भीर अवस्था मे युवती को पत्थलगांव से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज हेतु अम्बिकापुर रेफर कर दिया।परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम शिवपुर के माझापारा निवासी पूर्णिमा चौहान पिता मोहन चौहान उम्र लगभग 18 वर्ष को घर के पड़ोस में रहने वाले युवक सोनू चौहान पिता सुशील चौहान अपनी कार मारुति eco वाहन क्रमांक cg14mq1744 को तेजी से बैक करते समय घर के सामने बैठे युवती को टक्कर मारते हुवे बिजली के खम्भे को भी तोड़ दिया। परिजन इस घटना को जानबूझकर किया जाना बता रहे है। फिरहाल युवती के परिजन वाहन एवम वाहन चालक के खिलाफ थाने में शिकायत करने हेतु गये हुवे है। आरोपित वाहन चालक सोनू तेजी से बैक करते युवती के ऊपर कार चढ़ा दी जिससे उसके बांया पैर नीचे से कट कर वहीं गिर गया, एवम उसके चेहरे पर भी गहरा चोट आया है टक्कर मारने के बाद कार खम्भे को भी तेज टक्कर मार दिया जिससे बिजली का खम्भा भी टूट गया। वहीं कार चालक घटना के बाद वहां से तेजी से भाग निकला। आनन फानन में घायल किशोरी को पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया प्राथमिक उपचार के पश्चात चिकित्सक ने उन्हें बेहतर इलाज हेतु अम्बिकापुर रेफर कर दिया गया। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पत्थलगांव थाने में करने की बात कही है, शिकायत के आधार पर पुलिस आगे जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी। और नया पुराने
जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल मई 05, 2023
तीन दिन पहले घर से निकली महिला शिक्षिका की नदी किनारे मिलीं लावारिस हालत में लाश, लाश से पहले मिली थी लावारिस हालत में मिली कार एवम कई दस्तावेज अप्रैल 10, 2023
शादी में शामिल हो तेज गति से आ रही स्कार्पियो खड़ी कंटेनर से टकराई तीन की हालत गंभीर, पत्थलगांव सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती मई 05, 2023