मुख्यपृष्ठपत्थलगांव इंडस कम्पनी के टावर से 24 नग बैटरी चोरी मामले में नामजद शिकायत, एयरटेल कम्पनी के इंजीनियर एवम अन्य लोगों के ऊपर लगा बैटरी चोरी करने का आरोप पत्थलगांव इंडस कम्पनी के टावर से 24 नग बैटरी चोरी मामले में नामजद शिकायत, एयरटेल कम्पनी के इंजीनियर एवम अन्य लोगों के ऊपर लगा बैटरी चोरी करने का आरोप cgnaman मई 08, 2023 0 पत्थलगांव इंडस कम्पनी के टावर से 24 नग बैटरी चोरी मामले में नामजद शिकायत, एयरटेल कम्पनी के इंजीनियर एवम अन्य लोगों के ऊपर लगा बैटरी चोरी करने का आरोपविवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांवपत्थलगांव। पत्थलगांव इंडस टावर कम्पनी से 24 नग बैटरी चोरी मामले में एयरटेल कम्पनी के इंजीनियर समेत 3 लोगों पर मामला दर्ज। इन्डस टावर कंपनी पत्थलगांव में कलस्टर इंचार्ज के पद पर पदस्थ हरिओम मिश्रा ने कराई शिकायत। शिकायत के आधार पर पत्थलगांव पुलिस कर रही मामले की जांच। क्लस्टर इंचार्ज ने थाने में लिखवाया है कि मैं इन्डस टावर कंपनी पत्थलगांव में कलस्टर इंचार्ज के पद पर पदस्थ हूं कि दिनांक 06.05.2023 को टेक्निशियन अंकित तिवारी मुझे बताया कि इन्डस टावर में लगे बैटरी सेल को कोई चोरी कर ले गया है, तब मैं वहां आया और देखा तो 24 नग सेल को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है, तब मैं आस-पास लगे CCTV कैमरा में देखा तो दिनांक 05.05.2023 के सुबह 08:30 बजे वाहन क्र0 CG-14 MB-4671 गुजरा है। जिसका पता तलाश करते शनि मंदिर गया तो उक्त गाड़ी खड़ा मिला, जिसके चालक से पूछने पर जगेश्वर लाल यादव व मुकेश के कहने पर मैं गाड़ी ले गया और उनके द्वारा बैटरी सेल लोड करना बताया, जिस संबंध में कार्यवाही हेतु लिखित आवेदन पेश करता हूं। प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 379,34 भादवि0 का अपराध घटित करना पाये जाने से अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। सविनय नम्र निवेदन है कि मैं हरिओम मिश्रा पिता राजेश कुमार मिश्रा उम्र 29 वर्ष मैं इन्डस टावर कम्पनी में कल्स्टर इन्चार्ज के पद पर पदस्थ हूं। शासकीय अस्पताल पत्थलगांव के सामने गली मे इन्डस टावर लगा है। जिसका साइट आई.डी.-IN-2025352 है। 24 नग सेल का कीमत 220000 रूपये है। अत: श्री मान जी से निवेदन है कि इसकी जांच कर उचित कार्यवाही करने कि कष्ट करें। 6 तारीख को अंकित तिवारी ने गाड़ी के दिखते ही तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस तत्काल हरकत में आकर ऊकत बोलेरो एवम चालक को थाने लेकर आई। वही वाहन मालिक ने बताया कि गाड़ी शादी में कोरबा जाना है बोलकर हाउसिंग बोर्ड कालोनी के निवासी जगेश्वर लाल यादव जो कि एयरटेल कम्पनी में इंजीनियर है बुकिंग कराई थी, अब उस गाड़ी में क्या लेकर गए हमे इसकी जानकारी नही है। वहीं मोबाइल टावरों आजकल बैटरी एवम अन्य समानो की चोरी काफी तादाद में होने की खबर आते रहती है। कुछ महीने पूर्व ही लुड़ेग के जिओ कम्पनी से बैटरी एवम अन्य सामान की चोरी होने की शिकायत की गई थी। अब टावर कम्पनी से जुड़े लोगों के द्वारा ही ऐसे कारनामे सामने आने के बाद कई तरह के सवाल सामने आते है। अब देखना होगा कि आगे क्या कार्रवाई होती है पुलिसिया जांच में और क्या क्या मामले सामने आते है ये आगे देखने वाली बात है। थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि उक्त बैटरी को बताये गये क्षेत्र से जब्त किया जा चुका है आगे जांच के बाद खरीदारी करने वाले एवम अन्य लोगों के ऊपर कार्रवाई एवम गिरफ्तारी की जायेगी। और नया पुराने
जशपुर जिले के पत्थलगांव में सड़क दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई, तीन अन्य घायल मई 05, 2023
तीन दिन पहले घर से निकली महिला शिक्षिका की नदी किनारे मिलीं लावारिस हालत में लाश, लाश से पहले मिली थी लावारिस हालत में मिली कार एवम कई दस्तावेज अप्रैल 10, 2023
शादी में शामिल हो तेज गति से आ रही स्कार्पियो खड़ी कंटेनर से टकराई तीन की हालत गंभीर, पत्थलगांव सिविल अस्पताल में कराया गया भर्ती मई 05, 2023