थमने का नाम नही ले रहा पत्थलगांव में सड़क हादसा, आये दिन शिकार हो रहे राहगीर, कभी अपने गलती से या कभी सामने वाले कि लापरवाही से
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव आए दिन सड़क हादसों से दिन ढल रहा है आज शाम ही अल्टो चालक के द्वारा पेड़ में मारते हुए खेत में जा गिरा जिसमें चालक की मौत हो गई, वही दो अन्य की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। देर शाम पत्थलगांव की पाकर गांव पेट्रोल पंप के पास आर्टिगा एवं अल्टो की आपस में आमने-सामने भिड़ंत हो गई जिसमें वाहन में बैठे लोगों की मामूली चोट आने की खबर है, आर्टिगा के संचालक से मिली जानकारी के अनुसार उसने बताया कि अल्टो सवार राजस्व निरीक्षक बाग बहार नशे में इतने ज्यादा चूर थे कि सामने से आ रही अर्टिगा जोकि बारात जाने के लिए पत्थलगांव से सजाकर लुड़ेग जा रही थी उसी दौरान पाकर गांव के समीप स्थित गुडलक पेट्रोल पंप के पास लापरवाही पूर्वक चलाते हुए बागबाहर आरआई के द्वारा सामने से टक्कर मार दी जिससे गाड़ी को काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है इस घटना में ड्राइवर के सर पर चोटे एवं अन्य की हालत सामान्य बताई जा रही है। फिरहाल दोनो के आपसी रजामंदी से वापस चले गये दोनो कहीं शिकायत दर्ज नहीं कराई।