ग्रामीण स्तर पर आमजनों तथा पंचायत प्रतिनिधियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने पाकरगांव में स्वस्थ्य पंचायत सम्मेलन का किया गया आयोजन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांवउक्त कार्यक्रम में मुख्य रूप से अनुविभागीय अधिकारी आर एस लाल, खंड चिकित्सा अधिकारी जे मिंज, जनपद अध्यक्ष सुकृत सिंह सिदार, डॉ बी एल भगत, जनपद उपाध्यक्ष नजीर साय निकुंज, अनिता खाखा, अजय राजपूत , ज्योति मिंज, रामनरेश पैंकरा, राधेश्याम गुप्ता, सोनभद्र सिदार,आलोक मिंज, कुमारमणी सहित मितानीन एवम ग्रामीण उपस्थित रहे।