बस मालिक पैसे कमाने सड़कों पर दौड़ा रहे अनफिट स्कूल की बसें, आये दिन हो रहे दुर्घटना के शिकार, रजिस्ट्रेशन किसी अन्य उपयोग का उसमे ढो रहे सवारी, आरटीओ एवम ट्रैफिक विभाग की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे राहगीर एवम सवारी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

बस मालिक पैसे कमाने सड़कों पर दौड़ा रहे अनफिट स्कूल की बसें, आये दिन हो रहे दुर्घटना के शिकार, रजिस्ट्रेशन किसी अन्य उपयोग का उसमे ढो रहे सवारी, आरटीओ एवम ट्रैफिक विभाग की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे राहगीर एवम सवारी

 बस मालिक पैसे कमाने सड़कों पर दौड़ा रहे अनफिट स्कूल की बसें, आये दिन हो रहे दुर्घटना के शिकार, रजिस्ट्रेशन किसी अन्य उपयोग का उसमे ढो रहे सवारी, आरटीओ एवम ट्रैफिक विभाग की लापरवाही का नतीजा भुगत रहे राहगीर एवम सवारी


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव के रायगढ़ रोड जोगपाल स्कूल के समीप एक स्कूली बस की चपेट में आने से दो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए। उक्त घटना के बाद स्कूली बस चालक तेज गति से वाहन को चलाते वहां से फरार हो गया। हालांकि उस दुर्घटनाकारित स्कूली बस को कुछ युवा पीछा भी किया गया परन्तु वाहन की गति तेज होने के कारण पकड़ पाना सम्भव न हुवा। इस घटने के शिकार हुवे दोनो  जख्मी युवाओं को पुलिस की मदद से पत्थलगांव सिविल अस्पताल लाया गया जहां उनकी हालत को देखते चिकित्सकों के द्वारा उन्हें बाहर रेफर करने की बात कही जा रही थी। 



मिली जानकारी के अनुसार भालुपखना निवासी रन कुमार मांझी एवम नंद कुमार यादव अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 12 के 5272 सीडी डीलक्स में किसी कार्य हेतु पत्थलगांव आये थे, देर रात लगभग 10 बजे वापसी के दौरान जोगपाल स्कूल के समीप सत्यम पब्लिक स्कूल करूमहुवा की बस वाहन क्रमांक सीजी 14 एमएच 1139 अपने चपेट में ले लिया। इस आमने सामने टक्कर की घटना में दोनो युवक गम्भीर रूप से घायल हो गये है। जिन्हें पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनकी स्थिति को देखते हुवे चिकित्सकों द्वारा बाहर रेफर करने की बात कही जा रही थी।

स्कूलों में छुट्टी के दौरान स्कूली बसों का अपने मुनाफा हेतु करते है उपयोग, आरटीओ विभाग मेहरबान इनकी कार्रवाई शून्य..

नियम को ताक पर रखकर बस संचालक एवम स्कूल संचालक स्कूली बसों का दुरपयोग करते नजर आ रहे है। लगता है मानो उनके द्वारा बच्चों की सुरक्षा की अनदेखी करते हुवे केवल अपनी मुनाफे की पड़ी रहती है। आजकल की कई स्कूलों की बसें बिना कागजात एवम अनफिट रहती है। ये सब बातें किसी दुर्घटना के बाद ही सामने आती है, या कहें तो rto विभाग की छत्रछाया इनपर हो, जिसकी वजह से बेखौफ और बेधड़क कभी सवारी बस के तौर पर तो कभी शादी में बुकिंग चलाते नजर आते है। हाल ही में तमनार थानाक्षेत्र के चकरभाठा में भी बस पलटी थी जिसे कुछ लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था एवम कई घायल हो गये थे। 

इन दिनों देखा जा रहा है कि बस मालिक स्कूल बसों का छुट्टी के दौरान गलत तरीके से उपयोग कर रहे है। कभी शादी में बुकिंग तो कभी अन्य वाहन के खराब होने के कारण बस संचालक स्कूली वाहन को लाइन में भेजवा दिया जा रहा है। जिन बसों का काम केवल स्कूल  समय में बच्चों को लाना लेजाना है उन बसों का गलत तरीकों से उपयोग किया जा रहा है। देखा जाये तो इस काम मे आरटीओ विभाग की घोर लापरवाही सामने नजर आ रही है।

वही ट्रैफिक पुलिस जो दुपहिया एवम चारपहिया वाहनों की तो बखूबी चेकिंग करते नजर आती है परन्तु उनके आंख के सामने पीले रंग की बस जो केवल स्कूली बच्चों के उपयोग के लिए बनी होती है उसपर  सवारी ढोते देख कर भी नजरअंदाज करते नजर आती है। कई नामीगिरामी बस मालिक भी जानकर इस काम को बदस्तूर करते नजर आते है, इनपर किसी प्रकार का कार्यवाई न होना समझ से परे है या कहा जा सकता है कि इनके एवम सम्बंधित विभाग से अच्छी साँठगाँठ होगी जिसके एवज में बेखोफ सड़क पर दौड़ाते नजर आते है। इनके इन गलत उपयोग के कारण इसका खामियाजा बस में बैठे सवारी को भुगतना पड़ता है। इस मामले में बीमा कम्पनी भी अपना हांथ उठा लेती है क्योंकि इन बसों का उपयोग जिस काम मे होना चाहिये उस कार्य मे उपयोग नही किया जा रहा है। परन्तु बस में बैठे लोगों को इसकी जानकारी न होने के कारण ये भोलेभाले उक्त बस में बैठकर सफर करते नजर आतें है। माना जा रहा है कि विभाग द्वारा यदि स्कूली बसों का दस्तावेज खंगाला जाए तो कई ऐसे होंगे जो पूरी कागजात पेश नहीं कर पायेंगे या उनमें कई त्रुटियां पाई जायेगी।  कुछ स्कूल बसों या छोटे वाहनों में निर्धारित क्षमता से ज्यादा विद्याथियों को बैठाने की बात भी सामने आती है। बच्चों एवम सवारियों की जान को जोखिम में डालकर स्कूली बसों को सड़क पर दौड़ते नजर आते है। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom