जशपुर जिले के सन्ना तहसील में दशकर्म में शामिल होने वाले 15-16 लोग जंगली मशरूम खाने से हुवे बीमार, सन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
जशपुर/सन्ना। जशपुर जिले के सन्ना तहसील में दशकर्म में शामिल होने वाले 15-16 लोग जंगली मशरूम खाने से बीमार हो गये। तबीयत बिगड़ने पर परिवार के लोगों को सन्ना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
मिली जानकारी के अनुसार सन्ना के एक घर मे दशकर्म का कार्यक्रम चल रहा था उसी दौरान खाने के साथ जंगली मशरुम की सब्जी खाने के बाद लोगों को उल्टियां,पेट दर्द एवम चक्कर आने लगी। तबीयत बिगड़ने पर उन सभी लोगों को सन्ना समुदायिक स्वास्थ्य केंद् लाया गया। विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि आये लोग उल्टी पेट दर्द और नशे की हालत में यहां पहुंचे है, जिसमे दो को हालत हुई गंभीर बताई जा रही है। प्राथमिक इलाज के बाद कुछ की हालत में सुधार है।