अज्ञात कारण से 75वर्षीय बुजुर्ग ने अपने घर के बाड़ी में पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़
पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मुड़ेकेला के गोर्रापारा में आज सोमवार की सुबह एक बुजुर्ग ने फांसी लगाकर अपनी जीवन समाप्त कर ली है। घटना सुबह करीब 6बजे की बताई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार मुड़ेकेला निवासी पूरनो राम यादव पिता कुरसो राम यादव उम्र 75वर्ष बीती रात खाना खाने के पश्चात अपने पुराने घर में सोने चले गए थे। सुबह उठकर परिजनों ने जब देखा तो भौचक रह गए। घर के पीछे बाड़ी मे अमरूद के पेड़ में प्लास्टिक की रस्सी के सहायता से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने थाने पहुंचकर उक्त घटना की सूचना दी है। पुलिस ने परिजनों की सूचना पर मर्ग कायम कर आगे की कार्यवाई में लगी है। हालांकि बुजुर्ग ने किन कारणों से फांसी लगाई है इसका कारण पता नही चल पाया है। फिरहाल पुलिस जांच के बाद ही कुछ कहने की बात कर रही है। वहीं गांव में ग्रामीणों द्वारा इस आत्महत्या के पीछे अलग अलग कारण बताया जा रहा है।