शराब पीने एवम खाना नही खाने से कमजोर हुवे युवक की मौत, पत्थलगांव थानाक्षेत्र के किलकिला की घटना
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम किलकिला में शराब पीने एवम तीन चार दिनों से खाना नही खाने से कमजोर हुवे युवक की मौत हो गई है। पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जगन माझी पिता कमल साय मांझी उम्र 22 वर्ष की कमजोरी के कारण मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह दो तीन दिन से घर से बाहर था, जब वह लौटकर घर आया तो खाना देने पर खाना नही खाया और आज सुबह 9 बजे लगभग हांथ पैर फड़फड़ाता देखे तो 108 को फोन किया गया। 108 कि मदद से उसे पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मार्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम करवा शव को परिजनों को सौप दिया।



