साथ मे बैठ छलकाया शराब नशे के बाद प्रेमिका की चाहत में उससे मिलने दूसरे की बाइक लेकर हुवा फरार, अब खोज रही पत्थलगांव पुलिस

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

साथ मे बैठ छलकाया शराब नशे के बाद प्रेमिका की चाहत में उससे मिलने दूसरे की बाइक लेकर हुवा फरार, अब खोज रही पत्थलगांव पुलिस

साथ मे बैठ छलकाया शराब नशे के बाद प्रेमिका की चाहत में उससे मिलने दूसरे की बाइक लेकर हुवा फरार, अब खोज रही पत्थलगांव पुलिस



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र में बाइक चोरी का एक मामला सामने आया है जहां शराब सेवन करने के बाद नशे में प्रेमिका की चाहत में उससे मिलने दूसरे की बाइक लेकर फरार हो गया। अब शिकायत कर्ता के शिकायत पर पुलिस उस युवक की खोजबीन कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तम मरकाम पिता अकबर मरकाम निवासी आमकानी तिलडेगा अपनी एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी14एमडी 3714 में किसी कार्य वश पत्थलगांव आया हुवा था। उसके पश्चात वह भट्टी की ओर गया जहां पीने के दौरान अनजान युवक के साथ दोस्ती हो गई उसके बाद दोनो मिलकर जमकर शराब छलकाया। फिर खाना खाने हेतु पत्थलगांव बस स्टैंड के होटल में आये, जब वह टेबल में बाइक का चाबी रखकर दूसरी ओर हाथ धोने गया इतने में प्रेमी युवक उसका उसका चाबी उठा उसका बाइक समेत फरार हो गया। हाथ धोकर आने में बाद आने के बाद वह अपनी चाबी एवम बाइक को न पाने के कारण जाकर पत्थलगांव थाने में इसकी सूचना दी। उत्तम ने बताया कि वह अम्बिकापुर में किसी लड़की से मिलने की बात बार बार कह रहा था। आशंका है कि वह मेरे बाइक से उधर ही गया होगा। फिरहाल पत्थलगांव पुलिस शिकायतकर्ता की शिकायत पर उस युवक की पतासाजी में जुटी है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom