महीने भर पहले घर से निकली मानसिक असन्तुलित वृद्ध महिला का नदी किनारे मिला सड़ागला शव, सूचना पर मौके पर पहूंची पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

महीने भर पहले घर से निकली मानसिक असन्तुलित वृद्ध महिला का नदी किनारे मिला सड़ागला शव, सूचना पर मौके पर पहूंची पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी

महीने भर पहले घर से निकली मानसिक असन्तुलित वृद्ध महिला का नदी किनारे मिला सड़ागला शव, सूचना पर मौके पर पहूंची पत्थलगांव पुलिस जांच में जुटी



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव सोमवार की दोपहर करीबन 3.30 बजे पत्थलगांव पुलिस को फोन पर सूचना मिली कि एक वृद्ध महिला का आधा सड़ागला शव नदी के किनारे पड़ा है। सूचना पर तत्काल पत्थलगांव की पुलिस टीम मौके के लिये रवाना होकर लाश की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम सारसमार में घर से लापता हुई 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला का शव सोमवार को दोपहर 2 3 बजे के आसपास गांव से होकर बहने वाली भरारी नाला के किनारे दिखा। नदी के पास शव देखते ही आसपास के गांवों में खबर जंगल में आग की तरह फैल गई तथा नदी के आसपास ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। ग्रामीणों की सूचना पर पत्थलगांव थाने की पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची और शव की पहचान कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग महिला चिंका बाई चौहान  पति स्व नित्यानंद चौहान उम्र 65 वर्ष निवासी सारसमार जो कि महीना भर पहले  5/06/ 23 को घर से निकल चुकी थी और उसकी मानसिक स्थिति ठीक भी नही थी। जिसका 16/06 को गुमसुदगी का मामला दर्ज होना बताया जा रहा है। आज उसकी आधा सड़ागला लाश मिलने से गांव में सनसनी है। टीआई दुबे ने बताया कि प्रथमदृष्टया महिला पानी भरे नाले में गिरने से डूबकर मौत हुई है । वही शव बांस के झाड़ी में फंस गया है । वही पानी कम होने पर शव झाड़ी से दिखने लगा था। उन्होंने बताया कि मृतका की पुत्री के द्वारा शव के कपड़े से मृतिका की शिनाख्त की गई । शव को पीएम को भेज दिया है ।  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर मामला का खुलासा हो पाएगा। परिजनों एवम गाँव वाले से मामले की पूछताछ की जा रही।


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom