पत्नी के मायके से ससुराल न आने से तंग आकर पति ने उठाया ये कदम, पेड़ से लटक दे दी अपनी जान
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़
पत्थलगांव। बागबहार थाना क्षेत्र में पत्नी के मायके से ससुराल न लौटने पर पति इतना परेशान हुआ कि उसने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। बागबहार पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले में जांच की जा रही है।
घटना बागबहार थाने के सराइटोला गांव का है । जहां सराइटोला निवासी नंद कुमार पैंकरा पिता गोवर्धन पैंकरा 35 वर्षीय का दो दिन पहले अपनी पत्नी से कुछ कारणों को लेकर विवाद हो गया था। विवाद से नाराज पत्नी अपने मायके चली गई थी। पति नंद कुमार पत्नी को ससुराल लाने गया था, पर वह नही आई। पति अपनी पत्नी का आने का इंतजार करता रहा। जब पत्नी घर वापस नहीं लौटी तो नंदकुमार ने कोशम पेड़ पर रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बागबहार थाना प्रभारी वंश नारायण शर्मा ने बताया कि युवक के फांसी लगाने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतक के भाई राजकुमार ने तहरीर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।