प्रेमिका से मिलने चुरा ली बाइक, प्रेमिका से मिलने से पहले पकड़ थाने ले आई पुलिस पत्थलगांव थानाक्षेत्र के मामला

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

प्रेमिका से मिलने चुरा ली बाइक, प्रेमिका से मिलने से पहले पकड़ थाने ले आई पुलिस पत्थलगांव थानाक्षेत्र के मामला

प्रेमिका से मिलने चुरा ली बाइक, प्रेमिका से मिलने से पहले पकड़ थाने ले आई पुलिस पत्थलगांव थानाक्षेत्र के मामला

नगर में आये दिन हो रहे बाइक चोरी की वारदात, नही लग पा रहा बाइक चोरी पर लगाम, वाहनमालिको में हड़कंप



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव


पत्थलगांव। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तम मरकाम पिता अकबर मरकाम निवासी आमकानी तिलडेगा अपनी एचएफ डीलक्स क्रमांक सीजी14एमडी 3714 में किसी कार्य वश पत्थलगांव आया हुवा था। उसके पश्चात वह भट्टी की ओर गया जहां पीने के दौरान अनजान युवक के साथ दोस्ती हो गई उसके बाद दोनो मिलकर जमकर शराब छलकाया। फिर खाना खाने हेतु पत्थलगांव बस स्टैंड के होटल में आये, जब वह टेबल में मोबाइल व बाइक का चाबी रखकर दूसरी ओर हाथ धोने गया इतने में प्रेमी युवक उसका चाबी एवम मोबाइल उठा उसका बाइक समेत फरार हो गया। हाथ धोकर आने में बाद आने के बाद वह अपनी चाबी,मोबाईल एवम बाइक को न पाने के कारण जाकर पत्थलगांव थाने में इसकी सूचना दी। सूचना पर पुलिस तुरन्त एक्शन मुड पर आ अम्बिकापुर थाने से सम्पर्क किया और लड़के को खरसिया नाके पर प्रेमिका से मिलने से पहले युवक को पकड़ लिया गया। जिसे पत्थलगांव थाने ले आकर जेल भेज दिया गया। चोरी के आरोप में अमर सोनी पिता विजय सोनी उम्र 22 वर्ष नवाटोली कुनकुरी को पूछताछ के बाद जेल दाखिल कराने भेज दिया गया है। 

पत्थलगांव थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर गिरोह सक्रिय है। लगातार बाइक चोरी की हो रही घटना से वाहन मालिकों में हड़कंप है। विगत एक माह भर के भीतर थाना क्षेत्र के विभिन्न जगहों से कई बाइक की चोरी हो चुकी है। बाइक चोर गिरोह द्वारा कहीं रात के अंधेरे में तो कहीं दिनदहाड़े आंखों के सामने से बाइक चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है। सोमवार की रात्री चोरों ने एक बार फिर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगरपंचायत निवासी निपु बैरागी पिता नरेंद्र बैरागी एच एफ डीलक्स क्रमांक सीजी 13 एबी 0262 जो कि सुनील अग्रवाल के यहां इंजीनियर के पद पर कार्यरत है। जो बिलाइटंगर शिव फर्नीचर कालोनी में किराए में रहता है, बीती रात रोजाना की भाँति दरवाजे के सामने खड़ीकर सो गया था सुबह 6 बजे उठकर देखा तो बाइक नही दिखी जिससे वो आहत है। वही बाइक चोरी की घटना ने जहां वाहन मालिकों में दहशत पैदा कर दिया है। वहीं लगातार चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस-प्रशासन को भी चुनौती दे रखा है। ऐसा नही की पुलिस इस ओर कोई काम नही कर रही लगातार पुलिस द्वारा चोरों की सूचना मिलने पर बाइक चोरों को पकड़ कर जेल भेज ही रही है। कई बार वाहन मालिको की असावधानी के कारण भी उनकी बाइक एवम वाहन चोरी हो जाती है। और वाहनमालिक परेशान रहते है, इन्हें भी इस ओर सावधानी रखने की जरूरत है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom