पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम पाकरगांव में तलवार एवम चाकू लेकर घूम रहे दो युवा में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, एक ग्रामीण को मारा चाकू, मौके से एक युवक फरार

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम पाकरगांव में तलवार एवम चाकू लेकर घूम रहे दो युवा में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, एक ग्रामीण को मारा चाकू, मौके से एक युवक फरार

पत्थलगांव थानाक्षेत्र के ग्राम पाकरगांव में तलवार एवम चाकू लेकर घूम रहे दो युवा में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़ा, एक ग्रामीण को मारा चाकू, मौके से एक युवक फरार

तालाब से मछली चोरी के शक में हुई चाकूबाजी में एक घायल, एक युवक पकड़ाया





विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव । पत्थलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्रामपंचायत पाकरगांव में तलवार एवम बटन चाकू लेकर घूम रहे दो युवा में एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर पुलिस को सौप दिया। इस घटना में युवकों ने एक ग्रामीण को पेट मे चाकू मार दिया, जिसने ग्रामीण घायल हो गया। ग्रामीण एवम युवकों के झूमाझटकी में मौके से एक युवक फरार हो गया है। पुलिस द्वारा फरार युवक की पतासाजी की जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पाकरगांव में स्थित तालाब के पास खड़े दो व्यक्तियों से पूछताछ करना ग्रामीणों को महंगा पड़ गया । तालाब किनारे खड़े युवकों ने ग्रामीणों से मारपीट करते हुए चाकू घोंपकर घायल कर दिया । घटना बीती रात करीब 11.00 बजे की बताई जा रही है । दरअसल पाकरगांव निवासी मधु बेहरा पिता प्रभा बेहरा उम्र 40 वर्ष व दिलीप बेहरा पाकरगांव स्थित तालाब में मछली पालन किया जाता है। तालाब से लगातार मछली चोरी हो रही थी, बीती देर रात तालाब के पास गमछा लपेटे दो युवक को देखें जाने पर मछली चोरी के शक में युवक से पूछताछ कर वहां खड़े होने पर आपत्ति जताया । वही खड़े युवक काडरों निवासी कमलेश यादव व  कोडेकेला निवासी विजय (लक्ष्मण) यादव पर आरोप लगाया तो दोनों युवक गाली गलौज करते भिड़ गए। उनके बीच में मारपीट के बाद एक युवक ने मधु बेहरा को चाकू मार दिया। चाकू की वार से मधु बेहरा घायल हो गए । वही शोर मचाने के बाद घटनास्थल पर स्थानीय ग्रामीण पहुंचने पर भागने लगा, जहां ग्रामीणों ने एक युवक कमलेश यादव को पकड़कर उसके पास से चाकू, तलवार व एक बाइक को जब्त कर पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। पत्थलगांव पुलिस सूचना पर मौके पर पहुंचकर आरोपी युवक को थाने ले आई, इधर पुलिस युवक से पूछताछ कर रही है । पत्थलगांव टीआई डी.एन. दुबे ने घटना की पुष्टि करते हुए आरोपी से पूछताछ कर कार्यवाही करने की बात कही है ।

फरार युवक आपराधिक किस्म का आदमी

ग्रामीणों द्वारा बताया जा रहा है कि विजय (लक्ष्मन) यादव पहले से ही आपराधिक किस्म का बताया जा रहा है। पूर्व में गांव के एक युवती के साथ फरार हो गया था। कुछ दिन बिताने के बाद वापस आकर सामाजिक बैठक के बाद युवती अपने घर पर रहने लगे। पाकरगांव आने से पूर्व अपने ही गांव कोडेकेला में एक किराना दुकान संचालक गणेश्वर यादव के यहां भी सिगरेट एवम अन्य सामान मांगने दरवाजा खटखटाने लगे खिड़की से समान देने में देर होने से तलवार एवम चाकू दिखा वहां भी दहशत का माहौल बना दिया था। सबसे बड़ा सवाल यह उठ रहा है कि आख़िर इतने रात को दोनो युवा तलवार व बटन वाला चाकू लेकर आख़िर कहा घूम रहे थे,कहीं किसी बड़ी घटना को अंजाम देने तो नही घूम रहे थे। बहरहाल पुलिस के पूछताछ के बाद ही कुछ खुलासा हो पायेगा।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom