पत्थलगांव के साप्ताहिक बाजार से मोबाइल चोरी कर रहे नाबालिग चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौपा, नाबालिग के पास से दो मोबाइल बरामद

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव के साप्ताहिक बाजार से मोबाइल चोरी कर रहे नाबालिग चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौपा, नाबालिग के पास से दो मोबाइल बरामद

पत्थलगांव के साप्ताहिक बाजार से मोबाइल चोरी कर रहे नाबालिग चोर को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ पुलिस को सौपा, नाबालिग के पास से दो मोबाइल बरामद


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव के साप्ताहिक बाजार में सब्जी खरीद रहे स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग को मोबाइल चोरी करते हुए रंगे हाथ धर दबोचा। उसके पश्चात लोगों ने घटना की जानकारी पत्थलगांव पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर नाबालिग चोर को पकड़कर थाना ले गई। 

विदित हो कि पत्थलगांव के सप्ताहिक बाजार से पॉकेट मार चोर गिरोह के द्वारा मोबाइल चोरी के दर्जनों मामले सामने आने के बाद सोमवार को स्थानीय लोगों ने एक नाबालिग चोर को रंगे हाथ पकड़ा है। और उसे पत्थलगांव पुलिस के हाथो सौप दिया है। लोगों ने बताया कि चोर के द्वारा पत्थलगांव समेत अनेक साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देना गया बताया गया है। फिरहाल बाजार से पकड़े गए नाबालिग चोर से पुलिस द्वारा पूछताछ कर मोबाइल चोर गिरोह के गैंग की जानकारी लेने में जुटी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार पूछताछ में उसने गिरोह के कई सदस्यों के नाम उसने बताए हैं। उसकी कुंडली खंगाली जा रही है। जैसे-जैसे उनके बारे में पूरी जानकारी मिलेगी, पुलिस उन्हें पकड़ने में जुट जाएगी। पूछताछ में क्या खुलासा हुआ, यह बताने से पुलिस फिलहाल परहेज कर रही है।



लोगों की माने तो चोर ने बताया कि बाजार में आए व्यक्ति के पास से मोबाइल चोरी करने से पहले व्यक्ति को टारगेट किया जाता है। लगातार उसकी रेकी की जाती है। जिस व्यक्ति के ऊपर की जेब में मोबाइल होता है या पाकिट में दिखाई देते रहता है, उसके पीछे-पीछे गिरोह के सदस्य चलते रहते हैं। व्यक्ति जैसे ही खरीदारी करने के लिए बैठता है, उसके इंतजार में चोर रहता है। उसी दौरान सफाई से मोबाइल चोरी कर ली जाती है। नाबालिग चोर से पूछताछ में बताया की इनको दो लड़के झारखंड से काम देने को कह कर बुलाकर अम्बिकापुर में मोबाइल चोरी करने का प्रशिक्षण दिया गया था. कांसाबेल में 8-10 बच्चों को भेजा गया है। कुछ बच्चों को पत्थलगांव साप्ताहिक बाजार भेजा जाता है। बीते 6 साप्ताहिक बाजार में हर एक बच्चा 5-6 मोबाइल चोरी की घटना को अंजाम देता है। चोरी हुए मोबाइल को अपने लीडर को सौप देता है। उन्होंने बताया कि जिस दिन चोरी नहीं करते हैं। उनके लीडर उन्हें मारपीट कर प्रताड़ित करते हैं। इनका चोरो का हब अम्बिकापुर बताया जाता है। अम्बिकापुर से कांसाबेल लाज में रुक कर बीते 6-7 सोमवार पत्थलगांव  साप्ताहिक बाजार, हाट ,मंडी में लोगों के पाकेट से मोबाईल चोरी का घटना को अंजाम देते हैं। पाकेट में रखें मोबाइल को इस कदर पार कर देते है कि लोगों को भनक तक नही लगती । हर बाजार से एक बच्चे 5-6 मोबाइल चोरी करते हैंं। बता दें कि बीते हर सोमवार को बाजार करने आने वाले लोगों के द्वारा मोबाइल चोरी का मामला दर्ज कराया गया था । पुलिस द्वारा मामले में रुचि नही देने के कारण प्रत्येक सोमवार को चोरी की वारदात बढ़ते ही गया है। अब एक के पकड़े जाने के बाद इस गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ा खुलासा करने पुलिस को मदद मिल सकती है।


किसी एप्प के जरिए मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर कुछ दुकानकार वसूल रहे मोटी रकम, विभागीय लोगों का हो सकता है साथ

वहीं लोगों की माने तो शहर अंदर कुछ दुकानदारों द्वारा  किसी एप्प के जरिए मोबाइल ट्रेस कर लोगों इसका पता बता या स्वम किसी तरह लाकर उन्हें दे दिया जाता है इसके एवज में उनसे मोटी रकम वसूल की जा रही है। मोबाइल दुकानदारों के भी यहां कड़ी पूछताछ की आवश्यकता है। वहीं लोकेशन ट्रेस करने में विभागीय कुछ कर्मचारियों का भी साथ होने भी अंदेशा लगाया जा रहा है। क्योकि लोकेशन पता करना इतना आसान नही होता है। वसूली की गई रकम आपस मे मिलबांट कर रखने की उम्मीद जताई जा रही है। 


Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom