आगामी विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये "अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक" का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जशपुर में किया गया,
उक्त बैठक में पड़ोसी राज्य के जिले सिमडेगा, गुमला, सुंदरगढ़ के प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगण भी उपस्थित रहे,
उक्त बैठक में आयुक्त सरगुजा संभाग, पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर एवं पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा तथा डीआईजी रायगढ़ ऑनलाईन सम्मिलित हुये,
मीटिंग में कानून व्यवस्था की समीक्षा, मादक पदार्थ गांजा तस्करी, खनिज पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं विभिन्न घटित अपराधों में आपसी समन्वय स्थापित कर त्वरित निराकरण किये जाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई,
सभी अधिकारियों द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव कराने में अपनी सकारात्मक एवं महत्वपूर्ण भूमिका निभाया जायेगा।
आगामी छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये चुनाव से पूर्व की तैयारी के संबंध में सीमावर्ती राज्यों के प्रषासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की ”अंतर्राज्यीय समन्वय बैठक“ का आयोजन आज दिनांक 23.08.2023 को जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय जशपुर में किया गया। सभी अधिकारीगणों द्वारा एक दूसरे से परिचय प्राप्त करने के पश्चात् जिले के भौगोलिक स्थिति के बारे में सभी अधिकारियों को जानकारी दिया गया। तत्पष्चात् सीमावर्ती जिलों/राज्यों के कौन से अनुविभाग/थाना की सीमा छत्तीसगढ़ राज्य के जिलों की सीमा से लगती है, उस पर विस्तार से चर्चा किया गया। सीमावर्ती जिलों के अधिकारियों के मोबाईल नंबर का आदान-प्रदान कर व्हाट्सअप ग्रुप बनाकर महत्वपूर्ण सूचनाओं को एक-दूसरे से साझा करने की चर्चा की गई। जिले के बार्डर से संबंधित सभी जिले नाकाबंदी कर एक-दूसरे का सहयोग करेंगें। गुण्डा, बदमाश एवं फरार अपराधियों, वारंटियों की धरपकड़ के संबंध में मिलकर कार्यवाही करेंगें। अवैध शराब, मादक पदार्थ की तस्करी रोकने हेतु संयुक्त मैकेनिज्म स्थापित किया जायेगा, जिससे कि तस्करी में लगाम लगाया जा सके। फिक्सड पिकेट, मोबाईल चेकिंग के संबंध जानकारी साझा करने एवं बेहतर संचार व्यवस्था के लिये कॉमन वायरलेस फ्रिक्वेंसी निर्धारण की चर्चा की गई। संवेदनशील हॉटस्पाट का चिन्हांकन कर आवश्यक कार्यवाही किया जायेगा। मिलकर काम करने से बेहतर परिणाम मिलेगा। साथ ही अन्य विभिन्न विषयों पर विस्तृत रूप से चर्चा किया गया। उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर द्वारा जिले के संबंध में पीपीटी के माध्यम से प्रदर्शित कर विस्तृत चर्चा की गई, तत्पश्चात उपस्थित दीगर जिला के पुलिस अधिकारियों को उन्होंने मोमेंटो भी भेंट किया।
उक्त बैठक में आयुक्त सरगुजा संभाग श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी(भा.प्र.से.), पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर डॉ. आनंद छाबड़ा(भा.पु.से.), पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा श्री अंकित गर्ग(भा.पु.से.), डीआईजी रायगढ़ श्री रामगोपाल गर्ग (भा.पु.से.)ऑनलाईन सम्मिलित हुये थे। साथ ही जिला कलेक्टर जशपुर श्री रवि मित्तल (भा.प्र.से.), उ.म.नि. एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री डी. रविशंकर (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक गुमला डॉ. ऐहतेशाम वकारिब (भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक सिमडेगा श्री सौरभ(भा.पु.से.), पुलिस अधीक्षक सुन्दरगढ़ श्री प्रत्युश दिवाकर(भा.पु.से.), सी.आर.पी.एफ. कमांडेंट श्री संजय त्रिपाठी, एस.डी.एम. गुमला श्री रवि जैन, अपर कलेक्टर जशपुर श्री आई.एल.ठाकुर, अतिरिक्त कलेक्टर श्री रविन्द्रनाथ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री उमेश कुमार कश्यप, एस.डी.एम. जशपुर श्री कुशवाहा, जशपुर जिले के समस्त पुलिस अनुविभागीय अधिकारीणग एवं बार्डर क्षेत्र के समस्त थाना प्रभारीगण रायडीह, गुमला, सिमडेगा, जशपुर, चौकी लोदाम सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।