विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। बीते 24 घण्टो से हो रही लगातार बारिश के कारण पत्थलगांव के किलकिला स्थित मांड नदी का जलस्तर उफान पर है। कम ज्यादा बारिश के चलते इस नदी के जलस्तर में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। महज बीते दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते इस नदी का पानी पुल से कुछ फिट के निचे बह रही है। नदी के आसपास का क्षेत्र जलमग्न हो गया है। किलकिला के नारायणपुर गांव के निवासी किसान त्रिलोचन यादव ने बताया कि यहां बाढ़ का कोई खतरा नही है, नदी का जलस्तर बढ़ने से केवल नदी के तटों तक जल का भराव काफी अधिक है। यदी एक दो दिन लगातार बारिश होती रही तो नदी का पानी पुल के ऊपर से बहने की संभावना बनी हुई है। उन्होंने बताया जलस्तर बढ़ने से खेत में पानी घुसने से किसानों को नुकसान हो रहा है और केरामुडा से होकर सड़क है जिसमे मिट्टी कटाव हो रहा है, जिसका तटबंध का निर्माण नही होने से नारायणपुर वासी को आने जाने में दिक्कत हो रही हैं।