सीएम के द्वारा वर्चुअल शुभारंभ के साथ आज पत्थलगांव के बागबहार उप तहसील को मिली पूर्ण तहसील की सौगात, बढ़ेगी विकास की रफ्तार

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

सीएम के द्वारा वर्चुअल शुभारंभ के साथ आज पत्थलगांव के बागबहार उप तहसील को मिली पूर्ण तहसील की सौगात, बढ़ेगी विकास की रफ्तार

सीएम के द्वारा वर्चुअल शुभारंभ के साथ आज पत्थलगांव के बागबहार उप तहसील को मिली पूर्ण तहसील की सौगात, बढ़ेगी विकास की रफ्तार 





विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। सीएम के द्वारा वर्चुअल शुभारंभ के साथ आज पत्थलगांव के बागबहार उप तहसील को पूर्ण तहसील की सौगात प्राप्त हुआ। तहसील के दर्जा मिलते ही पत्थलगांव कोतबा एव बाग बहार क्षेत्रवासियों मे खुशी की लहर दौड़ गई लोग एक दूसरे को बधाई देते नजर आए। सभी ने इस ऐतिहासिक पहल के लिये सीएम भुपेश बघेल का आभार जताया है। लोगों का कहना है कि बागबहार के आसपास कई ऐसे गाँव है जिन्हें अब अपना जरूरी काम निपटाने के लिये सहूलियत होगी। 

वहीं मुख्यमंत्री भुपेश बघेल ने कहा कि नवीन अनुविभाग एवं तहसीलों की स्थापना से राज्य के सभी नागरिकों को लाभ पहुंचेगा, साथ ही शासकीय योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन एवं प्रशासकीय कामकाज में कसावट लाने में सुविधा होगी, शासन की योजनाएं एवं मूलभूत सुविधाएं आम जनता को आसानी से उपलब्ध होगी। विकास की रफ्तार भी बढ़ेगी।

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा इसके वर्चुअल उद्घाटन के दौरान पत्थलगांव में जनपद के सभागार में विधायक रामपुकार सिंह,शेखर त्रिपाठी,हरगोविंद अग्रवाल,कुलविंदर सिंग भाटिया, पवन अग्रवाल,रत्ना पैंकरा, पूनम पैंकरा,रविंद्र सिंग भाटिया, वीरेंद्र एक्का, अशोक अग्रवाल,प्रेम गुप्ता, पंकज शर्मा, भागीरथी गुप्ता,भगवती सिंह, मोनू , विजय गुप्ता, रवि गुप्ता,मनोज तिवारी, प्रवीण शर्मा,अभिजीत, गणेश अग्रवाल,रविशंकर खुंटियां,सतीश अग्रवाल,अशोक गुप्ता,मनोरंजन सामंत,निशामुद्दीन खान,अंकित शर्मा,दिनेश राठौड़, बुधियारीन सोनी,मनोज अग्रवाल भगत बंजारा, उज्ज्वल, मेरी तिर्की, रीना टोप्पो,राजेंद्र अग्रवाल, रोशु फोटवानी,समेत अन्य नागरिक उपस्थित थे, कार्यक्रम को संचालित करने हेतु एसडीएम आकांक्षा त्रिपाठी,तहसीलदार सुनील अग्रवाल, जप सीईओ पवन पटेल नायब तहसीलदार गणेश सिदार समेत अन्य कर्मचारी डटे रहे।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom