वाहनो में बजने वाले सायरन का होगा खात्मा, लाल बत्ती के बाद हटेगा सायरन, सायरन के स्थान पर बजेंगे भारतीय वाद्य यंत्रों की ध्वनी

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

वाहनो में बजने वाले सायरन का होगा खात्मा, लाल बत्ती के बाद हटेगा सायरन, सायरन के स्थान पर बजेंगे भारतीय वाद्य यंत्रों की ध्वनी

वाहनो में बजने वाले सायरन का होगा खात्मा, लाल बत्ती के बाद हटेगा सायरन, सायरन के स्थान पर बजेंगे भारतीय वाद्य यंत्रों की ध्वनी



दिल्ली। गाड़ियों में बेवजह बजती सायरनो एवम इसे बजा कर होने वाले ध्वनि प्रदूषण को देखते हुवे, केन्द्र सरकार ये नया फैसला लेने जा रही है। अब इसमें तेज व कनफोड़वा आवज की जगह भारतीय वाद्य यंत्रों की आवाज लाने की तैयारी में है। वीआईपी कल्चर को खत्म करने की मांग करते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि अब वे वीआईपी गाड़ियों से लाल बत्ती हटाने के बाद वे वीआईपी वाहनों पर सायरन को खत्म करने की योजना बना रहे हैं। पुणे पहुंचे केंद्रीय मंत्री ने इस फैसले का एलान किया।उनका कहना है कि अब सायरन को भारतीय वाद्ययंत्रों की आवाज से बदला जाएगा।

भारतीय वाद्य यंत्रों की आवज से बदलने की योजना

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने पुणे के चांदनी चौक फ्लाईओवर का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने एक सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण विचारणीय है। इसे नियंत्रित करना बेहद महत्वपूर्ण है। मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे वीआईपी गाड़ियों से लाल बत्तियां हटाने का मौका मिला। मैं अब वीआईपी गाड़ियों से सायरन खत्म करने की योजना बना रहा हूं। उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि हॉर्न सायरन की आवाज को भारतीय वाद्ययंत्रों के मधुर संगीत से बदला जाए। मैं एक नीति बना रहा हूं कि सायरन की आवाज को बांसुरी, तबला, शंख की आवाज से बदल दिया जाए। इससे लोगों को सायरन की आवाज से राहत मिलेगी। ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित किया जा सकता है। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और अजित पवार भी उपस्थित थे।



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom