जोगपाल में प्री प्राइमरी बच्चों ने फौजी भाइयों और पेड़-पौधों के साथ राखी मनाई गई
पत्थलगांव। भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को दर्शाता रक्षा बंधन का त्यौहार। इस त्यौहार में हर भाई को अपनी बहन का इंतजार रहता है और बहनें भी भाईयों से मिलने उनके पास पहुंचती हैं। लेकिन जो भाई सरहदों की रक्षा में दिन रात जुटे रहते हैं उनकी कलाई खाली रह जाती है। इसलिए आज दिनांक 26/8/23 दिन शनिवार को प्री प्राइमरी के बच्चों ने भाई-बहन के अटूट प्रेम का त्यौहार रक्षा बंधन के अवसर पर अपने फौजी भाईयों के कलाई पर और पेड़ पौधों को राखी बांधकर उनके लिए मंगलकामना की। भाईयों ने भी अपनी बहनों की रक्षा करने का संकल्प दोहराया। विद्यालय परिसर में सुबह से बच्चे नवीन परिधानों में सुसज्जित होकर थाल में रंग-बिरंगी राखियों सहित मिठाई और तिलक लगाने के लिए चंदन लिए भाईयों की कलाई में राखी बांधने को तैयार थे।भाई हमारे परिवार और देश की रक्षा करते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए प्री प्राइमरी के बच्चों ने इंडियन आर्मी के जवानों को राखी बांघी। पेड़ पौधों से हमारा जीवन चलता है उनके बिना हम अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते, इसलिए बच्चों ने पेड़ पौधों को भी राखी बांधी । शिक्षिकाओं ने बच्चों को राखी बांधी। स्कूल के एडमिनिस्ट्रेटर मनजोत सिंह भाटिया जी ने बच्चो को राखी का महत्त्व बताते हुए कहा कि फौजी भाई और पेड़ पौधों का हमारे जीवन में बहुत महत्व है। इस तरह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।