करेंत साँप के काटने से पत्थलगांव सिविल अस्पताल में 15 वर्षीय किशोरी की इलाज के दौरान मौत, बेटी की मौत से पूरा परिवार सदमे में
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में रायगढ़ जिले के रैरुमा चौकी क्षेत्र के गनपतपुर गांव में रहने वाली एक किशोरी की हाथ मे करेंत सांप के काटने से मौत हो गई है। परिजनों की सूचना पर पत्थलगांव पुलिस मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृत्तिका का नाम अलीमा कुजूर पिता बजरु कुजूर उम्र 15 वर्ष निवासी गनपतपुर चौकी रैरुमा जिला रायगढ़ की रहने वाले है। परिजनों ने बताया कि रात को खाना खाकर वह अपनी दिदी के साथ खाट में सो रही थी सुबह करीब 4 बजे उसके मुंह से झाग एवम पेट मे जलन होने के कारण उसे आनन फानन में पत्थलगांव के सिविल अस्पताल लाया गया। जहां उसका इलाज किया जा रहा था। परन्तु आज सुबह 8 बजे करीबन ईलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई।
बेटी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में
सांप काटने के बाद लाये किशोरी के अस्पताल में चिकित्सकों ने उपचार शुरु किया, बावजूद इसके उसकी जान नहीं बच सकी और अंततः उसकी मौत हो गई। बेटी की मौत के बाद पूरा परिवार सदमे में है।