रुपयों की ठगी कर स्कारर्पियो वाहन फायनेंस न करने और वाहन न देने के संबंध में आवेदक ने दिया पत्थलगांव थाने में आवेदन
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
पत्थलगांव। पत्थलगांव थाने में एक आवेदक ने रुपयों की ठगी कर स्कारर्पियो वाहन फाइनेन्स पत्थलगांव के एक कम्पनी पर फायनेंस न करने और एक युवक के द्वारा वाहन न देने के संबंध में आवेदन दिया है। और अनुरोध किया है कि उक्त संबंध की सूचना पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।
आवेदन पर प्रार्थी ने लिखा है कि मैं नितेश चौहान पिता श्रवण चौहान उम्र 23 साल निवास ग्राम लुड़ेग तह०- पत्थलगांव जिला जशपुर छ.ग. का निवासी हूँ यह कि मुझे गाला निवासी एक फाइनेंसर एस०के०एस० फायनेंस गुरूकुल कॉलेज पत्थलगांव के सामने के द्वारा मुझे बताया गया कि हम लोग चार पहिया वाहन फायनेंस करते है तो मेरे द्वारा पुछा गया कि डाउन पेमेन्ट कितना करना पड़ेगा तो मुझे बोला गया कि 100000 एक लाख रूपये दे दो तो मैं फायनेंस करा देता हूँ। फिर मुझे मुड़ागांव निवासी के एक युवक के पास ले जाया गया और वहां वाहन दिखाया गया उसके बाद मेरे द्वारा 11/05/2023 को प्रथम राशि मेरे मोबाईल नं 8305199276 से 3000 फोन पे से फाइनेंसर के मोबाईल नं 9753181314 को प्री बुकिंग के लिए दिया गया, जिसका यू.टी.आर नं 349780158339 है। फिर मेरे द्वारा फाइनेंसर को फोन पे से 20000 बीस हजार देकर जिसका यू.टी.आर. नं 349902068132 है, और मेरे द्वारा बोला गया कि 80000 अस्सी हजार व्यवस्था कर के तुमको देता हूँ। उसके बाद 17/05/2023 को 5000 फाइनेंसर के फोन पे में मेरे द्वारा दिया गया जिसका यू.टी. आर नम्बर 350317705038 है। उसके बाद 29/05/2023 को फिर वाहन के नाम पर कि स्कोरपियो जल्दी आ जायेगा बोलकर 7000 फिर से फाइनेंसर के फोन पे में मेरे द्वारा डाला गया, जिसका यू.टी. आर नं 351552892065 है । दिनांक 16/05/2023 फाइनेंसर द्वारा मुझे बाईक में बैठा कर मुडागांव ले गया। फिर मुझे वाहन वाले को 35000 पैंतीस हजार देने को कहा फिर मेरे द्वारा उंसको नगद 35000 पैंतीस हजार दिया गया। उस समय मेरा दोस्त विकाश बंजारा उपस्थित था । फिर उसी दिन मेरे द्वारा वाहन रखे युवक के फोन पे में 5000 पांच हजार भी डाला गया। उंसका मोबाईल नं 8717885542 है जिसका यू.ओ.आर.नं 313645452067 है। कुल मेरे द्वारा 75000 पच्चहतर हजार फाइनेंसर और वाहन रखे उंस युवक को दिया गया है अब मुझे घुमाया जा रहा है आज आ जाओ कल आ जाओ ऐसा घुमाया जा रहा है। और न ही मुझे मेरा रूपये दिया जा रहा है और न ही वाहन दिया जा रहा है। 02/09/2023 को बुला कर मुझे सिर्फ 10000 दस हजार दिया गया है बाकी 65000 पैंसठ हजार रूपये मुझे वापस नहीं किया जा रहा है मेरे रूपये को या तो जुआ खेल दिये है या किसी ओर को दे दिया गया है। अतः श्रीमान् जी से अनुरोध है कि उक्त संबंध में सूचना पर उचित कार्यवाही करने की कृपा करें।