सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुडे़ग में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया कृष्ण जन्माष्टमी
विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव
सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लुड़ेग में 6 सितंबर को कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: 10 बजे कीर्तन मंडली द्वारा बाजे-गाजे के साथ, भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें शिशु कक्षा से एकादश तक के भैया /बहनों के द्वारा श्री कृष्ण और राधा की आकर्षक वेशभूषा धारण कर सुसज्जित वाहन में झांकी निकाली गई, इस झांकी के दौरान श्री कृष्ण की जय कारों से पूरा नगर गूंज उठा। नगर वासियों को इस क्षण का आनंद उठाते देखा गया, जगह-जगह नगर वासियों द्वारा श्री कृष्ण की झांकियो का पूजन कर आरती की गई। शोभा यात्रा के भ्रमण के पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष श्री सुरेश कुमार अग्रवाल जी द्वारा श्री कृष्ण का पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भैया /बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुतीकरण किया गया। जिसे देखने के लिए नगर से लोग भारी संख्या में एकत्रित हुए एवं कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य श्री सीताराम प्रधान जी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा भगवान श्री कृष्ण की गीता के उपदेशों पर प्रकाश डालते हुए कर्म करने हेतु प्रेरित किये, तथा अपनी भारतीय संस्कृति के त्योहारो को अक्षुण्य बनाये रखने हेतु प्रेरित किया। विद्यालय के प्राचार्य जी द्वारा श्री कृष्ण के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाले। कार्यक्रम की अंत में मटका फोड़ का आयोजन किया गया जिसमें भैया /बहनों का जोश के साथ उत्साह देखा गया इस कार्यक्रम में विद्यालय के व्यवस्थापक श्री महेंद्र कुमार अग्रवाल जी, कोषाध्यक्ष श्री अखिलेश कुमार , अग्रवाल जी, सदस्य श्री धर्मपाल अग्रवाल एवं पवन कुमार अग्रवाल सहित विद्यालय के समस्त आचार्य दीदीयों का योगदान रहा।