पत्थलगांव थानाक्षेत्र में हत्या के आरोपीत स्वास्थ्य कर्मी को पत्थलगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश, कोर्ट ने भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

पत्थलगांव थानाक्षेत्र में हत्या के आरोपीत स्वास्थ्य कर्मी को पत्थलगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश, कोर्ट ने भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर

पत्थलगांव थानाक्षेत्र में हत्या के आरोपीत स्वास्थ्य कर्मी को  पत्थलगांव पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर किया न्यायालय में पेश, कोर्ट ने भेजा न्यायिक रिमाण्ड पर




पत्थलगांव। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 01.09.2023 को प्रार्थी फागुराम पिता स्व. जीतु राम उम्र 75 वर्ष साकिन दुराबहार गाँटियापारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ0ग0) जबानी मर्ग इंटीमेशन चॉक कराया कि आरोपी ईश्वर राम बंजारा जो कि बिलडेगी के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पुरूष स्वास्थ्य कर्मी के तौर पर पदस्थ है। 

दिनांक 31.08.2023 को प्रार्थी को शाम 04:00 बजे करीबन अपने घर में शराब पीने के लिये बुलाया था तभी कुछ देर बाद प्रार्थी की पत्नी सुमित्रा बंजारा अपने पति फागु राम को बुलाने के लिये ईश्वर बंजारा के यहां गई और फागु राम को ईश्वर बंजारा के द्वारा दिया हुआ शराब डाला हुआ गिलास को तुम दवाई खाते हो मत पियो बोलकर लात मार दी जिसके बाद प्रार्थी व उसकी पत्नी अपने घर चले गये रात्रि करीब 08:00 बजे अपने घर का दरवाजा बंद कर घर के अन्दर थे तभी लवसिंह बंजारा अवाज दिया तभी प्रार्थी दरवाजा खोला तो देखा लवसिंह बंजारा के साथ में ईश्वर बंजारा भी था लव सिंह बोला कि तुम लोग मुझे गाली क्यों दे रहे हो तभी प्रार्थी की पत्नी मृतिका रामायण को लाकर कसम खाने लगी जिसके बाद ईश्वर बंजारा प्रार्थी व उसकी पत्नी को हाथ पकड़कर घसीटते हुये बाहर ले आया। प्रार्थी को घर के बाहर बबूल पेड़ के पास छोड़ कर प्रार्थी की पत्नी सुमित्रा बंजारा को घसीट कर रोड में ले गया और आरोपी ईश्वर बंजारा किसी ठोस वस्तु से प्रार्थी की पत्नी के सिर में मार दिया चोट लगने से सुमित्रा बजारा रोड में गिर गई और उसकी मृत्यु हो गई है की रिपोर्ट पर मर्ग इंटीमेशन कर व आरोपी ईश्वर बंजारा के विरूद्ध अपराध धारा सदर 302 भा.द.वि. पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 

आरोपी के गिरफ्तारी में श्रीमान उमनि एवं वरिष्ट पुलिस अधीक्षक महोदय श्री डी० रविशंकर, श्रीमान अति० पुलिस अधीक्षक महोदय उमेश कश्यप, पुलिस अनु० अधिकारी महोदय पत्थलगांव श्री हरिश पाटिल के उचित मार्ग दर्शन पर थाना प्रभारी निरीक्षक डी. एन. दुबे के नेतृत्व में आरोपी गिरफ्तारी के लिये टीम बनाकर अलग अलग ठिकानों में रेड कार्यवाही की गई। जो कि इस दौरान पता चला कि आरोपी ईश्वर बंजारा भिलाई में कहीं छिपा है जिसे थाना प्रभारी धीरेन्द्र नाथ दुबे के नेतृत्व में भिलाई से पकड़ कर लाया गया एवं आरोपी से हत्या में प्रयुक्त पत्थर जप्त कर गिरफ्तार किया गया एवं आरोपी को भगाने एवं छिपाने में सहयोग करने वाले गुलशन बंजारा एवं कुलदीप बंजारा को भी धारा 212 भा.द.वि. के तहत गिरफ्तार कर मो.सा. जप्त की गई है। हत्या के आरोपी ईश्वर बंजारा पिता स्व. पाण्डे राम बंजारा उम्र 37 वर्ष साकिन बदुराबहार गाँटिया पारा थाना पत्थलगांव जिला जशपुर (छ.ग.) को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।

आरोपी के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक धीरेन्द्र नाथ दुबे, प्र0आर0 मिथलेश यादव, अजय कुमार लकड़ा आर. तुलसी रात्रे, कमलेश्वर वर्मा, पवन पैंकरा, आशीषन टोप्पो, शैलेन्द सिंह, म. आर. सीमा पैंकरा का विशेष योगदान रहा।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom