अम्बिकापुर के पुलिस वाहन चालक ने नशे में सडक किनारे खड़ी ओमनी में मारी टक्कर, शिकायत कर्ता कर रहै कार्रवाई की मांग

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

अम्बिकापुर के पुलिस वाहन चालक ने नशे में सडक किनारे खड़ी ओमनी में मारी टक्कर, शिकायत कर्ता कर रहै कार्रवाई की मांग

अम्बिकापुर के पुलिस वाहन चालक ने नशे में सडक किनारे खड़ी ओमनी में मारी टक्कर, शिकायत कर्ता कर रहै कार्रवाई की मांग


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र के फुलेता चौक में एक पुलिस वाहन के चालक ने नशे में धुत होकर एक सड़क किनारे खड़ी सवार हो रहे निजी वाहन को टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक से दो लोगों की चोट लगने की खबर आ रही है। वही पत्थलगांव पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। घायलों को इलाज हेतु पत्थलगांव के सिविल अस्पताल में लाया गया है।





प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग 43 फुलेता चौक पर किसी अधिकारी का छोड़ वापस जा रहे पुलिस वाहन सीजी02 6550 के चालक ने तेज रफ्तार से चलाते हुवे अपना आपा खोकर सड़क किनारे सवार हो रहे ओमनी सीजी 14एमके 6540 को टक्कर मार दी जिसमे गांव के सरपंच को चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों में बताया कि पुलिस वाहन का चालक पूरी तरह से नशे में धुत था जो कि खड़ी गाड़ी को भी देख नही स्का और वाहन को लाकर सीधे सामने में टककर मार दी।इस दौरान बड़ा हादसा भी हो सकता था। उन्होंने बताया कि वह नशे में सिटी कोतवाली अम्बिकापुर में पदस्थ होने का भी हवाला दे रहा था। इस घटने की सूचना पर एडिशनल एसपी के निर्देश पर पत्थलगांव की पुलिस टीम दल बल के साथ मौके पर पहुंच, घायलों को पहले पत्थलगांव अस्पताल भेजा गया। जहां उनका इलाज किया गया। दोनो वाहन को थाना लाया गया है। शिकायत करता के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात कही जा रही है। वहीं पत्थलगांव पुलिस के मुताबिक कहना है कि ओमनी गलत दिशा में खड़ी कर लोगों को बैठाया जा रहा था जिससे ये दुर्घटना हुई। 

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom