पत्थलगांव थानाक्षेत्र में एक ही रात में सिलसिलेवार से तीन प्रतिष्ठानों में हुई चोरी, बोलेरो बाइक लेकर निकले थे चोरी करने, लोगों ने थाने में दिया लिखित शिकायत

Breaking Posts

6/trending/recent

Hot Widget

Type Here to Get Search Results !

Ads

Footer Copyright

पत्थलगांव थानाक्षेत्र में एक ही रात में सिलसिलेवार से तीन प्रतिष्ठानों में हुई चोरी, बोलेरो बाइक लेकर निकले थे चोरी करने, लोगों ने थाने में दिया लिखित शिकायत

पत्थलगांव थानाक्षेत्र में एक ही रात में सिलसिलेवार से तीन प्रतिष्ठानों में हुई चोरी, बोलेरो एवम बाइक लेकर निकले थे चोरी करने, लोगों ने थाने में दिया लिखित शिकायत

हम स्वम् होंगे जागरूक तभी होगी चोरी एवम अपराधों में कमी


विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

पत्थलगांव। पत्थलगांव थानाक्षेत्र में अलग अलग गांव में चोरों ने एक ही रात में एक होटल संचालक के घर एवम दो राशन दुकान के भीतर से नकद औऱ राशन पार कर दिये। दुकानदारों ने इसकी लिखित शिकायत पत्थलगांव पुलिस को सौपा है। 





प्राप्त जानकारी के अनुसार 15 -16  शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात चोर ने तीन दुकानो का सिलसिलेवार ढंग से सामान व नगद पार किया है। सबसे पहले चोरों ने पाकरगांव स्थित होटल संचालक मिथलेश लकड़ा के यहां घर से बर्तन एवम 20 हजार नगद, दूसरी कछार के भुनेश्वर यादव के यहां से तेल, साबुन,गुड़, चावल, दाल एवम 25 हजार नगद, तीसरी चोरी बिलडेगी के दीपक यादव के दुकान से 20 हजार नगद पार कर दिया है। दुकानों के संचालकों के द्वारा बताया जा रहा है कि इस सभी चोरी के दरमियान बोलेरो एवम बाइक वाहन का उपयोग किया गया है जो कि सीसी टीवी फुटेज में धुंधला नजर आ रहा है, जिसकी वजह से उक्त वाहन का नम्बर सही तरीके से नही दिख पा रहा है। हो सकता है की बोलेरो लेकर बड़ी चोरी करने के फिराक में चोर रहे हो, इसका पता तो चोरों के पकड़ें जाने के बाद ही पता चल सकता है। 

बढ़ रही चोरी को देखते हुवे हम सीजीनमन न्यूज़ आपसे आग्रह करता है कि पुलिस समय समय पर गश्‍त करती दिखाई देती है, लेकिन हर स्‍थान, हर घर, गली में हर समय पुलिस मौजूद नहीं रह सकती। इस कारण आप स्वम् जागरुक बनें, औरों को भी जागरुक करें। हम स्वयं खुद के मकान का ध्‍यान रखते है और पड़ोसी के घर को बिल्‍कुल नजरअंदाज कर देते है जिसका खामियाजा कभी कभी स्वम् को भी उठाना पड़ता है। हम लोग ताला लगाकर निश्‍चिंत हो जाते है कि हम सुरक्षित है, पर जागरूक रहना हमारी स्वम् की भी जिम्मेदारी है। कई स्थानों के गली, मोहल्‍ले में सीसीटीवी कैमरे लगाकर भूल जाते है, उनकी देखरेख नहीं करना भी हमारी एक आदत में सुमार है। कभी संदिग्धों को देखे या पकड़े जाने पर गांव के लोग उनके साथ मारपीट करते है और पुलिस को सूचना भी नहीं देते। इन सभी गलतियों से बचते हुवे जागरूक रहने की आवश्यकता है ताकि क्षेत्र में अपराध कम हो सके।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad

Ads Bottom