केरल के एर्नाकुलम जिले में ईसाइयों की एक प्रार्थना सभा में एक के बाद एक करके हुवे तीन ब्लास्ट, अब तक 1 की मौत की पुष्टि, 20 घायल

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

केरल के एर्नाकुलम जिले में ईसाइयों की एक प्रार्थना सभा में एक के बाद एक करके हुवे तीन ब्लास्ट, अब तक 1 की मौत की पुष्टि, 20 घायल

केरल के एर्नाकुलम जिले में ईसाइयों की एक प्रार्थना सभा में एक के बाद एक करके हुवे तीन ब्लास्ट, अब तक 1 की मौत की पुष्टि, 20 घायल

टिफिन में रखा गया था बम, मौके से तार- बैट्री बरामद, दिल्ली से NSG रवाना



एजेंसी:- केरल के एर्नाकुलम जिले में ईसाइयों की एक प्रार्थना सभा में एक के बाद एक कई ब्लास्ट हुए हैं। इसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि 20 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि विस्फोट सुबह 9 बजे हुआ। विस्फोट के वक्त सभा में 2000 से ज्यादा लोग मौजूद थे। घटना के तुरंत बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई। राहत और बचाव कार्य जारी है। आने जाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। विस्फोट इतना तेज था कि पूरा कन्वेंशन सेंटर हिल गया और चारों तरफ भगदड़ मच गई। मौके पर भारी पुलिस फोर्स पहुंचा है।



एर्नाकुलम के कलामासेरी स्थित एक कन्वेंशन सेंटर में सभा के दौरान जोरदार ब्लास्ट हुआ। कन्वेंशन सेंटर में यहोवा के साक्षी संप्रदाय के लोगों की प्रार्थना सभा चल रही थी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसे लेकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से बात की है। मुख्यमंत्री ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। साथ ही इसके बारे में जानकारी इकट्ठी करने की बात कही है। सीएम ने कहा कि वहां सभी अधिकारी मौजूद हैं। धमाकों के बाद पुलिस ने पूरे हाल को सील कर दिया है। मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। बताया ज रहा है कि विस्फोट इतना तेज था कि जमरा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर को हिलाकर रख दिया। तेज आवाज के बाद वहां भगदड़ भी मच गई। कई लोग जान बचाकर यहां-वहां भागने लगे। घायलों को कलामस्सेरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

टिफिन में रखा गया था बम, मौके से तार- बैट्री बरामद, दिल्ली से NSG रवाना

घटनास्थल पर पुलिस को धमाके में इस्तेमाल होने वाला वायर, बैट्री और अन्य संदिग्ध सामान भी मिला है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि टिफिन बॉक्स में बम को रखा गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए दिल्ली से एनएसजी के बम स्क्वॉड को भी केरल के लिए रवाना कर दिया गया है। एनएसजी की इस टीम में दो वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं जो घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच करेंगे। इस धमाके के बाद का जो वीडियो सामने आया है उसमें हर तरफ सिर्फ आग और धुआं ही नजर आ रहा है। धमाका कैसे हुआ और किसने किया है ये अभी साफ नहीं है। 




Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom