जशपुर जिले के कार्यालय उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 12 हुवे इधर से उधर

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

जशपुर जिले के कार्यालय उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, 12 हुवे इधर से उधर

जशपुर जिले के कार्यालय उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जिले के पुलिस विभाग में किया बड़ा फेरबदल, बदले गये पत्थलगांव थाना निरीक्षक



विवेक तिवारी सीजीनमन न्यूज़ पत्थलगांव

जशपुर जिले के कार्यालय उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस विभाग बड़ा फेरबदल किया गया है। यहां कई थानों के प्रभारी बदल दिए गए हैं। वहीं जशपुर के अलग-अलग थानों चौकियों में तैनात किया गया है।विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने को लेकर लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं। इसी बीच जशपुर में पुलिस विभाग में फेरबदल किया गया है। जिसमें पत्थलगांव थाना प्रभारी धीरेंद्र नाथ दुबे को बगीचा थाने की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं उप निरी. सतीश कुमार सोनवानी थाना प्रभारी बगीचा से थाना प्रभारी पत्थलगांव का प्रभार दिया गया है।



इस इकाई में पदस्थ निम्नलिखित अधिकारी / कर्मचारियों को प्रशासनिक दृष्टिकोण से आगामी आदेश पर्यन्त अस्थायी रूप से तत्काल प्रभाव से नाम के सम्मुख दर्शित नवीन पदस्थापना स्थल में स्थानांतरित कर पदस्थ किया जाता है :- 12 लोगों को जिले में ही इधर से उधर किया गया है जिसमे निरीक्षक धीरेन्द्रनाथ दुबे थाना प्रभारी पत्थलगांव से थाना प्रभारी बगीचा, निरीक्षक हर्षवर्धन चौरासे थाना प्रभारी तपकरा से थाना प्रभारी सन्ना,  निरीक्षक लव कुमार कवंर रक्षित केंद्र जशपुर से यातायात प्रभारी जशपुर, उप निरी. सतीश कुमार सोनवानी थाना प्रभारी बगीचा से थाना प्रभारी पत्थलगांव, उप निरी. सुरजन राम पोर्ते थाना फरसाबहार से चौकी प्रभारी मनोरा, उप निरी. अभाष मिंज चौकी प्रभारी मनोरा से रक्षित केंद्र जशपुर, उप निरी. शिव कुमार यादव थाना प्रभारी सन्ना से थाना प्रभारी तपकरा,  सउनि टेकराम सारथी चौकी प्रभारी दोकड़ा से थाना पत्थलगांव,  सउनि अनिल सिंह कामरे थाना तपकरा (लावाकेरा बेरियर) से थाना तपकरा, सउनि राजेश यादव थाना कांसाबेल से चौकी प्रभारी दोकड़ा, प्र. आर. 338 सुमन टोप्पो जशपुर से थाना फरसाबहार, आर. 157 राजकुमार बघेल थाना पत्थलगांव से एसडीओपी कार्यालय पत्थलगांव किया गया है। स्थानांतरित अधिकारी / कर्मचारियों को तत्काल नवीन पदस्थापना हेतु कार्यमुक्त / कार्यग्रहण कार्यालय को अवगत कराना सुनिश्चित करें।



Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom