विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन : पुलिस लाईन एवं थाना/चौकी में की गई शस्त्रों की पूजा

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन : पुलिस लाईन एवं थाना/चौकी में की गई शस्त्रों की पूजा

विजयादशमी के अवसर पर शस्त्र पूजन : पुलिस लाईन एवं थाना/चौकी में की गई शस्त्रों की पूजा

पुलिस लाइन में डीआईजी एवं एसएसपी डी. रविशंकर (IPS) मंत्रोच्चारण के साथ किये शस्त्रों की पूजा

जिले के सभी थाना, चौकियों में रखे शस्त्रागार/कोत में रखे हथ‍ियारों की की गई साफ-सफाई एवम पूजा

 



     

जशपुरनगर।  वर्षों से विजयदशमी के दिन शस्त्र पूजन की परंपरा चली आ रही है।  परंपरा के अनुसार प्रतिवर्ष जिले के सभी थाना, चौकी एवं पुलिस लाइन शस्त्रागार में रखे शस्त्रों एवं वाहनों की साफ-सफाई कर विधि विधान से पूजा किया जाता है। इसी क्रम में आज दिनांक 24/10/2023 को विजयादशमी के अवसर पर  पुलिस लाईन जशपुर में आयोजित शस्त्र पूजन कार्यक्रम में डीआईजी एवं एसएसपी श्री डी. रविशंकर शस्त्रागार के शस्त्रों की विध‍ि विधान, मंत्रोच्चार के साथ पूजन महाकाली की आराधना के साथ हवन शांति किया गया। पूजन दौरान पौराणिक परंपरा का निर्वहन करते हुए डीआईजी एवं एसएसपी श्री डी. रविशंकर और एएसपी श्री उमेश कुमार कश्यप द्वारा तलवार से कद्दू के बकरे की बलि दी गई जिसके बाद खुले प्रांगण में हर्ष फायर किया गया। डीआईजी एवं एसएसपी श्री डी. रविशंकर द्वारा पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों के साथ जिलेवासियों को विजयादशमी की बधाई देते हुए उनके सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना किये। डीआईजी व एडिशनल एसपी के साथ पुलिस लाइन शस्त्र पूजन कार्यक्रम में एसडीओपी जशपुर श्री राजेश देवांगन, डीएसपी श्री चंद्रशेखर परमा, डीएसपी ध्रुवेश जायसवाल, निरीक्षक रविशंकर तिवारी सहित पुलिस लाइन के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। इसी प्रकार जिले के सभी थाना, चौकियों में रखे शस्त्रागार/कोत में रखे हथ‍ियारों की साफ-सफाई पूजा किया गया है।




Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom