छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस विभाग में इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पुलिस विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु की अधिसूचना की जारी
छत्तीसगढ़ राज्य में पुलिस विभाग में इच्छुक उम्मीदवारों के लिए पुलिस विभाग ने विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती अभियान में कुल 133 रिक्तियों को भरना है। इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है। इच्छुक उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट - cgpolice.gov.in - पर जा सकते हैं। पात्रता मानदंड, शैक्षिक योग्यता, आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां और रिक्तियों जैसे विवरणों के बारे में अधिक जानने के लिए आगे पढ़ें।
इसके लिये महत्वपूर्ण तिथियां आवेदन प्रारंभ 20 अक्टूबर 2023 से चालू होकर इस पद के लिये आवेदन की अंतिम तिथि- 30 नवंबर, 2023 तक का है।
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 133 रिक्तियों को भरा जाना है। इनमें- हेड कांस्टेबल, सहायक प्लाटून कमांडर, कांस्टेबल, नर्सिंग सहायक, कंपाउंडर, ड्रेसर, नर्स आदि पद शामिल हैं। उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 वर्ष से अधिक और 30 वर्ष से कम होनी चाहिए। हेड कांस्टेबल नर्सिंग, सहायक प्लाटून कमांडर नर्सिंग और कांस्टेबल के लिए, ऊपरी आयु सीमा 28 वर्ष है।
शैक्षिक योग्यता प्रत्येक पद के लिए शैक्षिक योग्यता के मानदंड अलग-अलग हैं। अधिक जानने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक अधिसूचना देख सकते हैं। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन रिटन एग्जाम के आधार पर। वहीं इसके लिये फीस सामान्य और अन्य पिछड़ा वर्ग : 200 रुपए अनुसूचित जनजाति : 125 रुपए रखी गई है।