नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के शहीद हुए बेटे के परिजनों से मिलने पहुंचे कलेक्टर-एसपी, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के शहीद हुए बेटे के परिजनों से मिलने पहुंचे कलेक्टर-एसपी, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

नारायणपुर आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के शहीद हुए बेटे के परिजनों से मिलने पहुंचे कलेक्टर-एसपी, परिजनों से मिलकर बंधाया ढांढस

मुख्यमंत्री ने जवान श्री कमलेश साहू की शहादत को किया नमन परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना



रायपुर। बुधवार को नारायणपुर जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी शहीद हुए बेटे श्री कमलेश साहू के परिजनों से मिलने जिला कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना और पुलिस अधीक्षक श्री एम. आर. आहिरे सहित जिला प्रशासन के अधिकारी पहुंचे। श्री कमलेश साहू के शहादत की खबर से हसौद क्षेत्रवासी ही नहीं बल्कि जिला प्रशासन सक्ती में भी शोक की लहर व्याप्त है। जिला सक्ती की कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना एवं एसपी श्री एम. आर. आहिरे बुधवार की देर शाम शहीद श्री कमलेश साहू के घर पहुंचे और शहीद के पिता श्री मुंगेश्वर साहू, माता श्रीमती तारा देवी साहू, पत्नी श्रीमती वृंदाबाई साहू समेत शहीद के भाई-बहन से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। साथ ही शहिद के परिजनों को भरोसा दिलाया कि जिला प्रशासन इस दुःख की घड़ी में उनके साथ है। एसपी श्री आहिरे ने कहा कि कमलेश साहू आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति को प्राप्त हुए है। इस दौरान सक्ती एडीएम, सक्ती एसडीम, जैजैपुर जनपद सीईओ सहित अन्य प्रशासनिक अमला भी साथ था।


हसौद पहुंचेगा शहीद का पार्थिव शरीर, हसौद मे होगा अंतिम संस्कार

प्राप्त जानकारी अनुसार नारायणपुर में शहीद हुए श्री कमलेश साहू का पार्थिव शरीर आज गुरुवार की सुबह हसौद पहुंच सकता है। कड़ी सुरक्षा के साथ शहीद का पार्थिव शरीर नारायणपुर से हसौद लाया जा रहा है। बुधवार की शाम शहीद के पार्थिव देह को नारायणपुर में ससम्मान पूर्वक सलामी दिया गया, तत्पश्चात अंतिम संस्कार हेतु शहीद जवान के पार्थिव देह को गृहग्राम जिला सक्ती के लिए रवाना किया गया है। पार्थिव देह हसौद पहुंचने पर विधि-विधान से शहीद का अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने जवान श्री कमलेश साहू की शहादत को किया नमन

परिजनों के प्रति व्यक्त की संवेदना

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने नारायणपुर जिले में हुए आईईडी ब्लास्ट में सक्ती जिले के हसौद निवासी जवान श्री कमलेश साहू की शहादत को नमन किया है। मुख्यमंत्री ने शहीद जवान के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि श्री कमलेश साहू ने आदम्य साहस का परिचय देते हुए वीरगति प्राप्त की। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पूरा छत्तीसगढ़ उनके परिजनों के साथ है। मुख्यमंत्री ने इस घटना में घायल जवान बालोद निवासी श्री विनय कुमार के बेहतर उपचार के निर्देश अधिकारियों को दिए।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom