कोरंधा क्रिकेट प्रीमियम लीग 2024 का हुआ भव्य सुभारंभ कसकेला ने जीता अपना पहला मैच कुल 16 टीम होंगे शामिल

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

कोरंधा क्रिकेट प्रीमियम लीग 2024 का हुआ भव्य सुभारंभ कसकेला ने जीता अपना पहला मैच कुल 16 टीम होंगे शामिल

 कोरंधा क्रिकेट प्रीमियम लीग 2024 का हुआ भव्य शुभारंभ कसकेला ने जीता अपना पहला मैच कुल 16 टीम होंगे शामिल

"क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्री लवकेश पैकरा है प्रतियोगिता के संरक्षक"



सूरजपुर। सूरजपुर जिला के ग्राम पंचायत कोरंधा (जरही) में ग्रामीण स्तरीय खेल का आयोजन किया जा रहा है जिसका आज भव्य शुभारंभ किया गया, कोरंधा क्रिकेट प्रीमियम लीग का पूरा कार्यक्रम क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्री लवकेश पैकरा के सरंक्षण में आयोजन होगा । ग्राम कोरंधा सरपंच की उपस्तिथि में क्रिकेट लीग का सुभारम्भ किया गया। कमेटी द्वारा बताया गया की इस प्रतियोगिता में ग्रामीण स्तर की कुल 16 टीम भाग ले रही है जिसमे विजेता टीम को प्रथम पुरुष्कार 31000 और उपविजेता टीम को 21000 का इनाम दिया जायेगा।  आज का पहला मैच कोरंधा और कसकेला के बीच खेला गया जिसमे कसकेला की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में 115 रन बनाया जिसका पीछा करने उतरी कोरंधा की टीम ने 10 ओवर में 67 रन बनाकर मैच हार गई ।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom