वाहन चोर गिरोह पर पत्थलगांव पुलिस का शिकंजा, 24 बाइक के साथ शातिर 6 चोरों को किया गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई पर लगाया कई आरोप........एसपी ने कहा.......

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

वाहन चोर गिरोह पर पत्थलगांव पुलिस का शिकंजा, 24 बाइक के साथ शातिर 6 चोरों को किया गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई पर लगाया कई आरोप........एसपी ने कहा.......

वाहन चोर गिरोह पर पत्थलगांव पुलिस का शिकंजा, 24 बाइक के साथ शातिर 6 चोरों को किया गिरफ्तार, परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई पर लगाया कई आरोप........इसपर एसपी ने कहा.......




पत्थलगांव पुलिस ने बाइक चोर गिरोह को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है और उनका भंडाफोड़ किया है। पुलिस की टीम ने अलग अलग स्थानों में छापेमारी कर 6 चोरों के साथ 24 बाइक बरामद किया गया है। पुलिस ने पत्थलगांव, कोरबा,अम्बिकापुर, लैलूंगा, सीतापुर, सिसरिंगा से चोरी हुवे कुल 24 बाइक को बरामद किया गया है। 

इस मामले में सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस के जरिये एसपी शशि मोहन सिंह ने बताया कि पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सीतापुर थानाक्षेत्र क्षेत्र से पेंट ,मुड़ागांव, तारागढ़ लैलूंगा थाना, बटुराबहार थाना पत्थलगांव निवासियों के द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र से बाइक चोरी कर बाहर ले जाकर बेचते है औऱ अपने घरों में चोरी की कुछ मोटरसाइकिल को रखें है। इसी सूचना पर पत्थलगांव एसडीओपी एवम थाना प्रभारी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम ने सीतापुर क्षेत्र, तारागढ़, मुड़ागांव, बटूराबहार के घर में छापेमारी कर एच एफ डीलक्स 20, पल्सर 2, पैशन प्रो 1, प्लेटिना 1 कुल 24मोटरसाइकिल कीमत 9 लाख की बरामद किया। जिसमे 6 मोटरसाइकिल पत्थलगांव थानाक्षेत्र से चोरी हुई है। बाकी बाइक अन्य क्षेत्रों से बताया गया। प्रकरण में आरोपी:- 1. बागे अकरम उर्फ गुड्डू पिता खलील अली उम्र 23 वर्ष ग्राम पेंट, 2. मो० हसनैन उर्फ गुल्ला पिता मो० हजरत अली उम्र 22 वर्ष ग्राम पेंट, 3. साहिबे अकीदत उर्फ नन्दू पिता साकीर अली उम्र 20 वर्ष ग्राम पेंट थाना सीतापुर एवं सहनेवाज खान उर्फ सोनू पिता ईनामुल खान उम्र 31 वर्ष ग्राम मुड़ागांव थाना लैलूंगा, 5. जयलाल रावत पिता चुन्गु राम उम्र 42 वर्ष ग्राम बदुराबहार थाना पत्थलगांव, 6. साहिद रजा पिता रमजान उल्हक उम्र 24 वर्ष ग्राम तारागढ थाना पत्थलगांव को धारा 379,411,413,414,34 भादवि0 के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।





मोटर सायकल चोर गिरोह की पतासाजी एवं पकड़ने में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश एवं पुलिस अनुविभागीय अधिकारी हरिश पाटिल के नेतृत्व में थाना प्रभारी पत्थलगांव भानू प्रताप चन्द्राकर उप पुलिस अधीक्षक प्रशि०, उप निरी० सुनील सिंह, सउनि० हरिराम टण्डन, प्र०आर० मिथलेश यादव, भगत गोरे, विशाल गुप्ता, सुभाष नायक आर० कमलेश्वर वर्मा, आशीषन टोप्पो, शैलन्द्र सिंह, पवन पैंकरा, चन्द्रशेखर सिंह, मोरिश, दिनेश यादव, सागर नायक, नीरज तिर्की एवं सायबर सेल की सउनि० हरि शंकर, नशीरूइद्दीन अंसारी, प्र०आर० मोहन बंजारे, अनंत मिरास किस्पोट्टा, आर० अनिल सिंह, तुलसी रात्रे, मुकेश पाण्डेय, आदि की सराहनीय भूमिका रही।

जशपुर एसपी शशि मोहन सिंह ने बाइक चोरों को पकड़ने के लिए एक स्पेशल टीम बनाई है। कुछ दिन पहले पत्थलगांव टीम ने एक गिरोह को पकड़ा है। जिनसे 24 बाइक भी बरामद की है। एसपी ने बताया कि जिले की टीम लगातार छापेमारी कर रही है और जल्द ही जिले में एक बड़े खुलासे की बात कही। एसपी सिंह इस टीम में सम्मिलित कर्मचारियों को पद के आधार पर नगफ इनाम देने की घोषणा भी की है।

पुलिसिया कार्यवाही पर परिजनों ने लगाया आरोप...

चोरी के प्रकरण में पकड़े गए आरोपियों के परिजनों ने पुलिसिया कार्रवाई पर आरोप लगाया है, परिजनों का कहना है कि पकड़े गए आरोपियों के साथ अन्य आरोपी भी सम्मिलित हैं पर उनसे मोटी रकम लेकर उन्हें छोड़ा गया है। इसके अलावा अन्य लोग भी पुलिस के इस मामले से छूटने के लिए ब्याज में पैसा ढूंढने और थाने में देने की बात भी सामने आ रही है । इस मामले पर एसपी ने कहा की परिजनों का आरोप लगाना सामान्य सी बात है इस कार्यवाही में संदेह के आधार पर कई लोगों को थाना लाया गया था जिन्हें पूछताछ कर छोड़ दिया गया है।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom