चिकनीपानी में बालू परिवहन करते ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

Breaking Posts

6/trending/recent
Type Here to Get Search Results !

चिकनीपानी में बालू परिवहन करते ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

 चिकनीपानी में बालू परिवहन करते ट्रैक्टर- ट्रॉली की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, रोजाना हो रहे है अवैध रेतों की ढुलाई





पत्थलगाँव । बागबहार थाना क्षेत्र के चिकनीपानी के सिकटापारा के समीप आगे आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली के अचानक ब्रेक मारे जाने से पीछे चल रही बाइक सवार टकरा जाने से एक युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी । हादसे में बाइक का परखच्चे उड़ गया है । ट्रैक्टर ट्रॉली में अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जा रहा था. मिली जानकारी के मुताबिक कुकुरीचोली खमतराई निवासी लहरू यादव के 24 वर्षीय पुत्र राजकुमार यादव बीती देर शाम चिकनीपानी से नए कपड़ा सिलवाकर पल्सर बाइक पर सवार होकर अपने घर लौट रहा था। इसी बीच ट्रैक्टर चालक घनश्याम यादव बालू लोडकर लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते हुए जा रहा था । चिकनीपानी सिकटापारा के समीप मुख्य सड़क पर अचानक ब्रेक मार दी।  जिससे पीछे से आ रही पल्सर सवार राजकुमार यादव संतुलन खो बैठा और ट्रैक्टर- ट्रॉली में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतना भयावह हुआ कि बाइक सवार युवक ट्रैक्टर में फंसा हुआ था. स्थानीय लोगों के भीड़ ने ट्रैक्टर ट्राली में फंसे युवक को निकाला,तब तक मौत हो चुकी थी, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना बागबहार पुलिस को दी । जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेज दिया । जहां आज पुलिस ने मर्ग पंचानमा कायम कर  शव का पीएम उपरांच परिजनों को सुपुर्द कर दिया है । इधर मृतक के पिता लहरू यादव के बयान पर ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है । बता दें कि, बागबहार- लुड़ेग मार्ग पर रोजना दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली में अवैध रूप से बालू का परिवहन किया जाता है । ट्रैक्टर स्वामियों द्वारा नाबालिगों से ट्रेक्टर चलवा उनके द्वारा बगैर यातयात नियमों का पालन कर लापरवाही पूर्वक वाहन को चलाते है । जिससे आए दिन इस मार्ग पर दुर्घटना होते रहता है । स्थानीय लोगों ने लापरवाही पूर्वक ट्रैक्टर चालकों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की है ।

Top Post Ad


 

Below Post Ad

Ads Bottom